scriptNZ vs SA: इंटरनेशनल मैच में दिखा दुर्लभ नजारा, जब कोच को ही उतरना पड़ा फील्डिंग के लिए | nz vs sa 2nd odi highlights south africa fielding coach wandile gwavu came on as a substitute fielder | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs SA: इंटरनेशनल मैच में दिखा दुर्लभ नजारा, जब कोच को ही उतरना पड़ा फील्डिंग के लिए

NZ vs SA 2nd ODI: पाकिस्‍तान में खेली जा रही त्रिकोणीय वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। लाहौर में खेले गए इस मैच में उस समय हर कोई हैरान रह गया, जब साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच खुद फील्डिंग के लिए मैदान पर उतर गए।

भारतFeb 11, 2025 / 09:47 am

lokesh verma

NZ vs SA
NZ vs SA 2nd ODI Highlights: पाकिस्‍तान की मेजबानी में न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीमें इन दिनों त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेल रही हैं। इस सीरीज के पहले मैच में जहां फ्लड लाईट के चलते न्‍यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र घायल हो गए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में दुर्लभ नजारा देखने को मिला। लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में उस समय हर कोई हैरान रह गया, जब साउथ अफ्रीका टीम के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु खुद फील्डिंग के लिए मैदान पर उतर गए। वनडे इंटरनेशनल मैच में अमूमन ऐसा नजारे बहुत कम देखने को मिलते हैं। 

संबंधित खबरें

टीम में खिलाड़ियों की कमी

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच ग्वावु को दूसरी पारी के दौरान खुद फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा। ये नजारा मैच के आखिरी ओवरों में देखने को मिला। फील्डिंग कोच को फील्डिंग के लिए क्यों उतरना पड़ा? इसके पीछे की वजह साउथ अफ्रीका टीम में खिलाड़ियों की कमी होना थी। इस वजह से वांडिले ग्वावु को क्रिकेट के मैदान पर इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा।

साउथ अफ्रीका ने पहले मैच के लिए सिर्फ 12 खिलाड़ी चुने 

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज के पहले ही मैच में इंजरी के चलते खिलाड़ियों की कमी से जूझती नजर आई। साउथ अफ्रीका ने पहले मैच के लिए सिर्फ 12 खिलाड़ियों का चयन किया था, क्‍योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एसए20 के बाद से ब्रेक पर हैं। वहीं, एक खिलाड़ी चोट के चलते बाहर है। हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे। साउथ अफ़्रीका की पूरी टीम जल्द ही पाकिस्तान पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Schedule पर अपडेट, ईडन गार्डंस में खेला जाएगा फाइनल, जानें BCCI कब करेगा शेड्यूल का ऐलान

पिछले साल भी हुआ था ऐसा

ज्ञात हो कि पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीक ने वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी को बतौर सब्सटीट्यूट फील्डर उतारा था, क्योंकि उस दौरान भी कई खिलाड़ी बीमारी के चलते बाहर थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs SA: इंटरनेशनल मैच में दिखा दुर्लभ नजारा, जब कोच को ही उतरना पड़ा फील्डिंग के लिए

ट्रेंडिंग वीडियो