टीम में खिलाड़ियों की कमी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच ग्वावु को दूसरी पारी के दौरान खुद फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा। ये नजारा मैच के आखिरी ओवरों में देखने को मिला। फील्डिंग कोच को फील्डिंग के लिए क्यों उतरना पड़ा? इसके पीछे की वजह साउथ अफ्रीका टीम में खिलाड़ियों की कमी होना थी। इस वजह से वांडिले ग्वावु को क्रिकेट के मैदान पर इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा।
साउथ अफ्रीका ने पहले मैच के लिए सिर्फ 12 खिलाड़ी चुने
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज के पहले ही मैच में इंजरी के चलते खिलाड़ियों की कमी से जूझती नजर आई। साउथ अफ्रीका ने पहले मैच के लिए सिर्फ 12 खिलाड़ियों का चयन किया था, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एसए20 के बाद से ब्रेक पर हैं। वहीं, एक खिलाड़ी चोट के चलते बाहर है। हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे। साउथ अफ़्रीका की पूरी टीम जल्द ही पाकिस्तान पहुंचेगी। पिछले साल भी हुआ था ऐसा
ज्ञात हो कि पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीक ने वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी को बतौर सब्सटीट्यूट फील्डर उतारा था, क्योंकि उस दौरान भी कई खिलाड़ी बीमारी के चलते बाहर थे।