विल ओराउरकी की भी तारीफ की
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि मेरा मानना है कि
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम सबसे खतरनाक साबित होगी। केन विलियमसन मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देंगे। वहीं, रचिन रविंद्र भी खतरनाक खिलाड़ी हैं। उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो टीम को पूरा सपोर्ट करते हैं और जरूरत पड़ने पर आगे भी आते हैं। उनके पास डेरिल मिचेल हैं। वहीं, विल ओराउरकी काफी तेज गेंद फेंकते हैं और टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
‘कीवी टीम के पास उपयोगी मल्टीटास्कर्स’
उन्होंने आगे कहा कि कीवी टीम के पास ग्लेन फिलिप्स भी हैं, जो कि निचले क्रम में तेजी से रन बनाते हैं और टीम को ऑफ स्पिन का विकल्प भी देते हैं। ऐसे में आप समय सकते हैं कि उनके पास मल्टीटास्कर्स हैं, जो टीम के रूप में बेहद उपयोगी हैं। जब आप उन्हें बाहर से देखते हैं तो आप जानते हैं कि वे एक इकाई के रूप में खेलते हैं। वास्तव में वे शिकार करते हैं। इसलिए खतरनाक हो सकते हैं। …तो भारत या पाक में से किसी एक का ग्रुप चरण में बाहर होना तय
बता दें कि इन्हीं प्लेयर्स के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया था। वहीं, अब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेली रही है। कीवी टीम ने पाकिस्तान और अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश के साथ है। अगर कीवी टीम मौजूदा प्रदर्शन को सीटी में भी दोहराती है तो भारत या पाकिस्तान में से किसी एक का ग्रुप चरण में ही बाहर होना तय है।