scriptChampions Trophy में रवि शास्त्री ने इस टीम को बताया सबसे खतरनाक, भारत-पाक में से एक का ग्रुप चरण में बाहर होना तय! | ravi shastri says new zealand most dangerous team at the champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy में रवि शास्त्री ने इस टीम को बताया सबसे खतरनाक, भारत-पाक में से एक का ग्रुप चरण में बाहर होना तय!

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सबसे खतरनाक टीम का नाम बताया है। ये टीम भारत या पाकिस्‍तान नहीं है, बल्कि उनके ग्रुप में शामिल न्‍यूजीलैंड है। कीवी टीम मौजूदा समय में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

भारतFeb 11, 2025 / 02:17 pm

lokesh verma

IND vs PAK
Champions Trophy 2025 Update: भारत के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सबसे खतरनाक टीम का नाम बताया है। ये टीम भारत या पाकिस्‍तान नहीं है, बल्कि उनके ग्रुप में शामिल न्‍यूजीलैंड है। शास्‍त्री ने तर्क के साथ बताया है कि कीवी टीम सबसे खतरनाक क्‍यों है? उन्‍होंने कहा कि मौजूदा समय में कीवियों का प्रदर्शन शानदार है। पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में न्‍यूजीलैंड ने पहले दो मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। शास्त्री ने बताया कि केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल जैसे स्‍टार खिलाड़ी अकेले मैच जिताने का माद्दा रखते हैं और लंबे समय से टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।

संबंधित खबरें

विल ओराउरकी की भी तारीफ की

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि मेरा मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में न्‍यूजीलैंड की टीम सबसे खतरनाक साबित होगी। केन विलियमसन मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देंगे। वहीं, रचिन रविंद्र भी खतरनाक खिलाड़ी हैं। उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो टीम को पूरा सपोर्ट करते हैं और जरूरत पड़ने पर आगे भी आते हैं। उनके पास डेरिल मिचेल हैं। वहीं, विल ओराउरकी काफी तेज गेंद फेंकते हैं और टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

‘कीवी टीम के पास उपयोगी मल्टीटास्कर्स’

उन्‍होंने आगे कहा कि कीवी टीम के पास ग्लेन फिलिप्स भी हैं, जो कि निचले क्रम में तेजी से रन बनाते हैं और टीम को ऑफ स्पिन का विकल्‍प भी देते हैं। ऐसे में आप समय सकते हैं कि उनके पास मल्टीटास्कर्स हैं, जो टीम के रूप में बेहद उपयोगी हैं। जब आप उन्हें बाहर से देखते हैं तो आप जानते हैं कि वे एक इकाई के रूप में खेलते हैं। वास्तव में वे शिकार करते हैं। इसलिए खतरनाक हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं… ज़हीर खान ने टीम इंडिया के हेड कोच पर लगाए बेहद गंभीर आरोप

…तो भारत या पाक में से किसी एक का ग्रुप चरण में बाहर होना तय

बता दें कि इन्‍हीं प्‍लेयर्स के दम पर न्‍यूजीलैंड ने भारत का टेस्‍ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया था। वहीं, अब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेली रही है। कीवी टीम ने पाकिस्‍तान और अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश के साथ है। अगर कीवी टीम मौजूदा प्रदर्शन को सीटी में भी दोहराती है तो भारत या पाकिस्‍तान में से किसी एक का ग्रुप चरण में ही बाहर होना तय है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy में रवि शास्त्री ने इस टीम को बताया सबसे खतरनाक, भारत-पाक में से एक का ग्रुप चरण में बाहर होना तय!

ट्रेंडिंग वीडियो