scriptSRH vs RR Pitch Report: क्या बनेगा 300 का स्कोर? जानिए कैसी है हैदराबाद की पिच | IPL 2025 SRH vs RR Pitch Report Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Rajiv Gandhi International Stadium pitch report | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs RR Pitch Report: क्या बनेगा 300 का स्कोर? जानिए कैसी है हैदराबाद की पिच

SRH vs RR, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में शुरुआत पिछले बार की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी।

भारतMar 22, 2025 / 05:57 pm

satyabrat tripathi

SRH vs RR, IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें रविवार यानी 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 03ः30 बजे आमने-सामने होंगी। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है, जबकि राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व रियान पराग करेंगे।

संबंधित खबरें

रियान महज 23 वर्ष और 136 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। इस तरह आईपीएल इतिहास में इस फ्रेंचाइजी के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। 2008 के बाद राजस्थान रॉयल्स की नजरें जहां अपने दूसरे खिताब पर होगी, ऐसे में वह जीत से प्रतियोगिता का आगाज करना चाहेगी। वही, सनराइजर्स हैदराबाद अपनी दमदार बल्लेबाजी और अनुभवी गेंदबाजों की उपस्थिति में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे केन विलियम्सन की आईपीएल में एंट्री, नई भूमिका में आएंगे नजर

वैसे अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो पता चलता है कि उसके पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जोकि किसी भी टीम के गेंदबाजों की नींद उड़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, यदि कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन के आंकड़ें को भी छू जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों में इस लक्ष्य को हासिल करने का दमखम है।
वहीं, अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम पर गौर करें तो संजू सैमसन के चोटिल होने के चलते सनराइजर्स हैदराबाद की तुलना में थोड़ी कमजोर नजर आती है। राजस्थान को अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की भी कमी झेलनी पड़ेगी, जो अंगुली की चोट के कारण विकेटकीपिंग और फील्डिंग नहीं कर पाएंगे। हालाकि वह इंम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में उतरते हैं तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी।

पिच रिपोर्ट-

हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है यानी दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने संभावना है। पिछले सीजन इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन का स्कोर खड़ा किया था, जोकि यहां बना सबसे बड़ा IPL स्कोर भी है।
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी रहा है। इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स से उसे एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश की संभावना कम है।

दोनों स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, इशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नीतीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।
यह भी पढ़ें

IPL 2025, KKR vs RCB: विराट कोहली के लिए मुसीबत बन सकते हैं KKR के ये दो स्पिनर

राजस्थान रॉयल्स- रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs RR Pitch Report: क्या बनेगा 300 का स्कोर? जानिए कैसी है हैदराबाद की पिच

ट्रेंडिंग वीडियो