महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं है। भारतीय कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर 11वें, जेमिमा रोड्रिग्स 15वें और शेफाली वर्मा उनसे एक पायदान नीचे हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 798 रेटिंग के साथ शीर्ष पर काबिज है, उनकी हमवतन ताहलिया मैक्ग्रा 756 रेटिंग संग दूसरे नंबर बनी हुई हैं।
इसके बाद वेस्टइंडीज के हेली मैथ्यूज चौथे, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 5वें, श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू छठे, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7वें, दक्षिण अफ्रीका की तज़मीन ब्रिट्स 8वें और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 9वें स्थान पर कायम हैं। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन एक स्थान के सुधार के साथ टॉप-10 में शामिल हो गई हैं।
महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड दो स्थान के सुधार के साथ चौथे, इंग्लैंड की चार्ली डीन 3 स्थान के लाभ के साथ 7वें, पाकिस्तान की नशरा संधू तीन स्थान के लाभ के साथ 8वें नंबर पर है, जबकि वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर 2 स्थान के फायदे के साथ टॉप-10 में शामिल हो गई हैं।
हालाकि टॉप-10 में शामिल तीन खिलाड़ियों की रैंकिंग में नुकसान हुआ हैं। भारत की रेणुका सिंह ठाकुर और इंग्लैंड की साराह ग्लेन एक-एक स्थान लुढ़क क्रमशः 5वें और छठें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेयरहैम एक स्थान फिसल 9वें नंबर पर हैं।