सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर नजर डालें तो उनके पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी विभाग में कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जबकि स्पिन की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा संभालेंगे।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स टीम पर गौर करें तो पता चलता है कि बल्लेबाजी में शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेट-कीपर), हेनरिक क्लासेन, अथर्व ताइडे, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, जयदेव उनादकट। राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमोरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभमन दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।