डुप्लेसी 2 बाद जीते चुके है IPL
आज आपको दिल्ली के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा दिल्ली की 2025 टीम में शामिल हैं और तीनों आईपीएल खिताब जीत चुके हैं। आइए जानते है इन तीनों खिलाड़ियों के बारे में। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी एक बार नहीं बल्कि दो बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुके है। डुप्लेसी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साल 2018 और 2021 में खिताब जीता।
मिचेल स्टार्क भी जीत चुके है ट्रॉफी
ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क आईपीएल का 18वां सीजन दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। दिल्ली ने मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2024 में खिताब जीता था।
दुश्मन्था चमीरा ने जीता 2024 का खिताब
श्रीलंका के राइट आर्म फास्ट बॉलर दुष्मंथा चमीरा इस बार आईपीएल के लिए दिल्ली के लिए खेल रहे है। चमीरा आईपीएल 2024 में खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा थे।
2020 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी दिल्ली
साल 2020 में दिल्ली श्रेयस अय्यर की कप्तानी पहली बार फाइनल में पहुंची, जहां उसे मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नाम बदल लिया। इससे पहले उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था। इस टीम से गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, डेविड वॉर्नर, युवराज सिंह, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं, जो दूसरी टीमों से खेलते हुए खिताब जीत चुके हैं।