बतौर कप्तान वह डिफेंडिंग चैंपियन हैं श्रेयस
बता दें कि पंजाब किंग्स से पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी रह चुके हैं। बतौर कप्तान वह डिफेंडिंग चैंपियन हैं। केकेआर ने पिछला
आईपीएल श्रेयस की कप्तानी में ही जीता था। अब पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने बतौर कप्तान नाबाद 97 रनों की पारी खेली। इससे पहले आईपीएल 2020 में उन्होंने बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के लिए अर्धशतकीय पारी, वहीं 2024 में वे केकेआर के लिए दो बार 50+ स्कोर किया था।
वह आईपीएल में अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों की कमान संभाली है। हालांकि उनके अलावा कोई अन्य कप्तान तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतक नहीं जड़ सका है।
आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर – दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स अजिंक्य रहाणे – राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
कुमार संगकारा – किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और सनराइजर्स हैदराबाद स्टीव स्मिथ – पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स महेला जयवर्धने – किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरला और दिल्ली डेयरडेविल्स