scriptVinesh Phogat को लेकर कैबिनेट का बड़ा ऐलान, ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान मिलेंगी करोड़ों की ये सुविधाएं | haryana cabinet offers congress mla vinesh phogat benefits equivalent to olympic silver medallist | Patrika News
अन्य खेल

Vinesh Phogat को लेकर कैबिनेट का बड़ा ऐलान, ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान मिलेंगी करोड़ों की ये सुविधाएं

Vinesh Phogat: हरियाणा कैबिनेट ने विनेश फोगाट को खेल नीति के तहत ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान सम्मान और लाभ देने का फैसला किया है। आइये आपको बताते हैं कि उन्‍हें क्‍या-क्‍या लाभ मिलेंगे।

भारतMar 27, 2025 / 03:46 pm

lokesh verma

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार ने कुश्ती से राजनीति में आईं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला किया है। यह निर्णय राज्य की खेल नीति के तहत लिया गया है। दरअसल, जिंद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हाल ही में ये मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान उठाया था। राज्य कैबिनेट ने इस मामले को एक विशेष अपवाद मानते हुए विनेश फोगाट को खेल नीति के तहत सम्मान और लाभ देने का फैसला किया है। सरकार ने ये भी स्पष्ट किया कि अब वह एक विधायक हैं। इसलिए उन्हें ये निर्णय लेने का विकल्प दिया जाएगा कि वह कौन से लाभ लेना चाहती हैं।

ओलंपिक पदक विजेता को मिलते हैं ये लाभ

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार की खेल नीति के तहत ओलंपिक रजत पदक विजेता को तीन प्रमुख लाभ दिए जाते हैं। जिनमें से खिलाड़ी एक ही पुरस्कार चुन सकते हैं। चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप ‘ए’ के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ी को सरकारी नौकरी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक प्लॉट दिया जाता है।

ओलंपिक फाइनल से पहले वजन अधिक होने पर किया गया था डिस्क्वालिफाई

बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में एक तकनीकी कारण से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने सेमीफाइनल मैच जीता था और हरियाणा सरकार ने उनके प्रदर्शन को ऐतिहासिक मानते हुए उन्हें ओलंपिक पदक विजेता का दर्जा देने की घोषणा की।

विनेश ने मुख्‍यमंत्री को याद दिलाया था उनका वादा

मुख्यमंत्री ने उस समय ट्वीट कर कहा था कि हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट का सम्मान कम नहीं होने दिया जाएगा। विधानसभा सत्र के दौरान विनेश फोगाट ने मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान पुरस्कार मिलेगा, लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। फोगाट ने कहा कि ये पैसे का नहीं, बल्कि सम्मान का सवाल है। पूरे हरियाणा से लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मुझे सरकार से नकद पुरस्कार मिला?

Hindi News / Sports / Other Sports / Vinesh Phogat को लेकर कैबिनेट का बड़ा ऐलान, ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान मिलेंगी करोड़ों की ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो