दरअसल, आयरलैंड की तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले कर्टिस कैम्फर ने पेशेवर मैच में 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने डबलिन में हुए इंटर-प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी में मुंस्टर रेड्स की तरफ से खेलते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा किया। नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स की टीम 189 रन की पीछा करते हुए 5 विकेट पर 87 रन से 88 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंस्टर रेड्स के कप्तान कर्टिस कैम्फर ने अपना पहला विकेट 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेरेड विल्सन को बोल्ड करके लिया। इसके बाद ग्राहम ह्यूम को एलबीडब्ल्यू आउट करके ओवर समाप्त किया।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने 14वें ओवर में वापसी करते हुए हैट्रिक पूरी की, जब उनके आयरलैंड के अंतरराष्ट्रीय टीम के साथी एंडी मैकब्राइन को डीप मिडविकेट पर कैच आउट कराया गया। इसके बाद रॉबी मिलर को विकेट के पीछे कैच कराया गया और आखिरी विकेट के तौर पर जोश विल्सन को बोल्ड किया। इस तरह क्रिकेट जगत में पहली बार लगातार पांच गेंद पर पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया।
यह उपलब्धि दो अलग-अलग ओवरों में बनी, जिसको लेकर कर्टिस कैम्फर ने कहा कि शुरुआत में उन्हें इस रिकार्ड के बारे में पता नहीं था। उन्होंने क्रिकेट आयरलैंड से कहा, “मुझे वास्तव में पता नहीं था कि क्या हुआ।”
टी-20 विश्वकप 2021 में भी 4 गेंद में चटका चुके हैं 4 विकेट
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कुछ इसी तरह का करिश्मा उन्होंने किया हो। इससे पहले 2021 टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 गेंदों पर चार विकेट चटकाए थे। अंगुली की चोट के कारण इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड की वनडे और टी 20 सीरीज से चूकना पड़ा था, लेकिन इससे उबरने के बाद मैदान पर वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में ही कमाल कर दिया। जिम्बाब्वे महिला ऑलराउंडर केलिस नधलोवु ने पिछले साल घरेलू अंडर-19 टी-20 में पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए थे।