जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेलने पर आपकी काफी आलोचना की गई, उस पर क्या कहेंगे? इस पर बुमराह ने तपाक से कहा कि सब मेरे थ्रू पैसा कमा रहे हैं, मुझे दुआ देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक टीम इंडिया की जर्सी पहनी है, तब तक लोग मुझे जज करते रहेंगे। सचिन सर ने तो 200 टेस्ट खेले थे, मगर उन्हें भी जज किया जाता रहा।
बुमराह की वजह से मेजबानों को 387 के स्कोर पर रोका
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी पंजा खोला है। यह पहली बार है जब जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया है। बुमराह के टेस्ट करियर का ये 15वां 5 विकेट हॉल रहा। बुमराह के प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड को 387 रन के स्कोर पर समेटने में सफल रही है।
भारत अभी भी 242 रन पीछे
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। केएल राहुल 113 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं तो ऋषभ पंत 33 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 19 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत अभी भी मेजबानों से 242 रन पीछे है।