क्या KKR vs CSK मैच में पड़ेगा असर?
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बुधवार को मॉकड्रिल और ब्लैकआउट होना है, लेकिन इस सूची में कोलकाता का उल्लेख नहीं है। ऐसे में कोलकाता में ब्लैकआउट की संभावना नहीं है। इस लिहाज से कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले पर ब्लैक आउट की संभावना नहीं है। KKR के लिए करो या मरो का मुकाबला
IPL 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना टूर्नामेंट के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 11 मैचों में पांच जीत और इतनी ही हार के साथ 11 अंक हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए शेष तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी और अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है और उनके लिए यह प्रयोग करने और साख बचाने की लड़ाई है।