scriptLSG vs DC: दिल्‍ली से दूसरी हार के बाद निराश दिखे ऋषभ पंत, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा | LSG vs DC Highlights Lucknow Super Giants captain Rishabh Pant told the reasons for defeat against Delhi Capitals | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs DC: दिल्‍ली से दूसरी हार के बाद निराश दिखे ऋषभ पंत, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मंगलवार को आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्‍ली ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। एलएसजी की इस हार के लिए कप्‍तान ऋषभ पंत ने टॉस को जिम्‍मेदार ठहराया।

भारतApr 23, 2025 / 08:09 am

lokesh verma

Rishabh Pant
LSG vs DC Highlights: आईपीएल 2025 का 40वां मैच मंगलवार 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्‍ली ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ये डीसी की इस सीजन में एलएसजी के खिलाफ लीग चरण में दूसरी जीत है। इससे पहले दिल्‍ली ने एक विकेट से करीबी जीत दर्ज की थी। एलएसजी की हार के बाद कप्‍तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए। इस हार के बाद उन्‍होंने कहा कि लखनऊ में टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं।

हम 20 रन पीछे रह गए- पंत

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं। यहां जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है। लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते। एक टीम के तौर पर हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं।

मयंक यादव की वापसी पर भी दिया अपडेट

उन्‍होंने मयंक यादव की वापसी को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि हम बस उसे सीजन की शुरुआत में लाने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि सीजन का आधा हिस्सा पहले ही खत्म हो चुका है। वह अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आया है, बस उसे फिट करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने समद को ऐसे विकेट का फायदा उठाने के लिए भेजा। उसके बाद मिलर आए और हम वास्तव में विकेट पर टिके रहे।
यह भी पढ़ें

दिल्ली ने लखनऊ को हराकर रचा इतिहास, राहुल ने खेली लाजवाब पारी

‘सर्वश्रेष्ठ संयोजन खोजने की कोशिश करनी होगी’

पंत ने आगे कहा कि ये वो चीजें हैं, जिन्हें हमें समझना होगा और आगे बढ़ने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन खोजने की कोशिश करनी होगी। आगामी घर से बाहर आने वाले मैचों के बारे में उन्‍होंने कहा कि मैंने अभी तक कुछ भी नहीं सोचा है, अभी मैच खत्म हुआ है, हम फिर से संगठित होंगे और फिर से ध्यान केंद्रित करेंगे। बस अगले मैच को नए सिरे से खेलना है।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs DC: दिल्‍ली से दूसरी हार के बाद निराश दिखे ऋषभ पंत, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो