scriptMI vs PBKS: सूर्य कुमार यादव की फिफ्टी, पंजाब किंग्स को टॉप-2 में पहुंचने के लिए चाहिए 185 रन | MI vs PBKS, IPL 2025 Suryakumar Yadav half century as Mumbai Indians set a target of 185 runs for Punjab Kings to win | Patrika News
क्रिकेट

MI vs PBKS: सूर्य कुमार यादव की फिफ्टी, पंजाब किंग्स को टॉप-2 में पहुंचने के लिए चाहिए 185 रन

MI vs PBKS: IPL 2025 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतMay 26, 2025 / 09:35 pm

satyabrat tripathi

Ryan Rickelton and Rohit Sharma

Ryan Rickelton and Rohit Sharma (Photo Credit: IANS)

MI vs PBKS: IPL 2025 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जबकि मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व हार्दिक पंड्या कर रहे हैं। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वह टॉप-2 में जगह बना लेगी।

संबंधित खबरें

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडिंयस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया।
यह भी पढ़ें

IPL की इन 5 टीमों का अस्तित्व खत्म, 1 जीत चुकी है खिताब तो एक ने फाइनल तक का किया सफर

मुंबई इंडियंस की ओर से रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के स्कोर को 5 ओवर में 45 रन तक पहुंचा सके थे कि अगले ओवर की पहली गेंद पर रयान रिकेल्टन आउट हो गए। रिकेल्टन 20 गेंद में 5 चौके संग 27 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने के लिए सूर्य कुमारय यादव आए। दोनों मिलकर 26 गेंद में 36 रन जोड़ सके थे कि 9.3वें ओवर में रोहित शर्मा 21 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के संग 24 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा का विकेट 81 के स्कोर पर गिरा।
रोहित शर्मा के बाद सूर्य कुमार यादव का साथ देने आए तिलक वर्मा और विल जैक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट गए। तिलक वर्मा जहां 1 रन बनाकर आउट हुए वहीं विल जैक्स 8 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के संग 17 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ी।
इसके बाद सूर्य कुमार यादव और अपना 150वां आईपीएल मैच खेल रहे हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए तेजी से रन जुटाते हुए 23 गेंद में 44 रन की साझेदारी की। इस खतरनाक होती साझेदारी को मार्को जानसेन ने 16.2वें ओवर में तोड़ा। हार्दिक पंड्या विकेट-कीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए। हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 2 चौके, 2 छक्के संग 26 रन बनाए।
इसके बाद सूर्य कुमार यादव ने नमन धीर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान सूर्य कुमार यादव ने 18.5वें अर्द्धशतक पूरा किया और इसके लिए उन्होंने 34 गेंदें खेली। सूर्य कुमार यादव के अर्द्धशतक ठोकने के बाद पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में प्रियांश आर्य के हाथों कैच आउट हो गए। नमन धीर 12 गेंद में 2 छक्के संग 20 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद सूर्य कुमार यादव का साथ देने के लिए मिचेल सैंटनर आए। दोनों टीम के स्कोर को 19.5 ओवर तक 184 रन तक पहुंचा पाए थे कि सूर्य कुमार यादव एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। सूर्य कुमार यादव 39 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के संग शानदार 57 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिचेल सैंटनर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन तक पहुंचाया और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 के बाद 7 जून से शुरू होने जा रही एक और टी20 लीग, पांच टीमें लेंगी हिस्सा

पंजाब किंग्स की ओर से मार्को जानसेन और विजय कुमार वैशाख ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हरप्रीत बराड़ और अर्शदीप को 1-1 सफलता नसीब हुई। वहीं, काइल जैमिसन कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs PBKS: सूर्य कुमार यादव की फिफ्टी, पंजाब किंग्स को टॉप-2 में पहुंचने के लिए चाहिए 185 रन

ट्रेंडिंग वीडियो