scriptNZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, पाक में जन्‍मे खिलाड़ी का भी चयन | new zealand squad announce for pakistan ODI series tom latham to lead | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, पाक में जन्‍मे खिलाड़ी का भी चयन

NZ vs PAK ODI Series: न्यूजीलैंड आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टॉम लैथम की अगुवाई में 13 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। केली और अब्बास को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

भारतMar 25, 2025 / 10:15 am

lokesh verma

NZ vs PAK ODI Series
NZ vs PAK ODI Series: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए टॉम लैथम टीम की कमान सौंपी गई है। लैथम समेत चैंपियंस ट्रॉफी के आठ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2025 के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं। जबकि तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण रिहैब और और काइल जैमीसन को कार्यभार प्रबंधन के चलते टीम में नहीं चुना गया है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान में जन्‍मे खिलाड़ी का भी चयन

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निक केली ने प्लंकेट शील्ड में चार शतकों के साथ 749 रन बनाकर पहली बार कीवी टीम में जगह बनाई है। वहीं, एक साल की उम्र में पाकिस्तान से न्यूजीलैंड आए मोहम्मद अब्बास ने एक दिवसीय टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में बल्ले से 340 रन बनाए, वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए टीम का भी हिस्सा थे।
आदि अशोक कुछ वर्षों के बाद टीम में लौटे है और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट के चयनकर्ता ने कहा कि वनडे विश्व कप में दो वर्ष का समय बचा है। इसलिए यह उनके लिए नए खिलाड़ियों को मौका देने और उनमें से कुछ को फिर से शामिल करने का सही अवसर है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ की हार के बाद मैदान पर उतरे मालिक संजीव गोयनका, पंत की लगाई क्‍लास!

सैम वेल्स ने की निक की तारीफ

ब्लैक कैप्स के मुख्य चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा कि नियमित वनडे खिलाड़ियों के एक समूह के अनुपलब्ध होने के कारण, हमारे पास उच्च क्षमता वाले खिलाड़ियों का एक चयनित समूह है, जो अब अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर अवसरों के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि निक पिछले कुछ सत्रों में बेहतरीन घरेलू बल्लेबाज रहे हैं। वह पावर के साथ एक गतिशील स्ट्रोक मेकर हैं और वह शीर्ष छह में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, पाक में जन्‍मे खिलाड़ी का भी चयन

ट्रेंडिंग वीडियो