मैच रेफरी जेफ क्रॉ ने पाया कि पाकिस्तानी गेंदबाज निर्धारित समय में 50 ओवर पूरे नहीं कर सके। इस वजह से उन्होंने पहले वनडे में चेतावनी देकर छोड़ दिया था लेकिन रिजवान एंड कपंनी ने लगातार दूसरी बार यह गलती दोहराई, जिसकी वजह से कप्तान के साथ प्लेइंग 11 के सभी खिलाड़ी पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप पहले मुकाबले में भी फिसड्डी साबित हुई और गेंदबाजों ने भी खूब रन लुटाए। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 50 ओवर में 344 रन बना डाले थे और जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 271 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और सलमान आगा अर्धशतक जड़ पाए थे। न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमेन ने 6 छक्के और 13 चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली थी।
दूसरा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम और आकिफ जावेद।