scriptचैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, अब इस दिग्गज गेंदबाज ने लिया संन्यास, पिछले दो दिन में तीन खिलाड़ी हुए रिटायर | Pakistan cricketer Mohammad Irfan announces retirement after Mohammad Amir and Imad Wasim before champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, अब इस दिग्गज गेंदबाज ने लिया संन्यास, पिछले दो दिन में तीन खिलाड़ी हुए रिटायर

ऑलराउंडर इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद अमीर के बाद अब पेसर मोहम्मद इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 05:35 pm

Siddharth Rai

Pakistan cricketer Mohammad Irfan retires: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट में उठा- पटक मची हुई है। टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के इस्तीफा देने के बाद अब खिलाड़ियों के संन्यास लेने का दौर शुरू हो गया है। पिछले दो दिन में पाकिस्तान क्रिकेट के तीन बड़े खिलाड़ी संन्यास का लाइना कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

ऑलराउंडर इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद अमीर के बाद अब पेसर मोहम्मद इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इरफान ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा, “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्रिकेट करियर के दौरान मिले प्रेम, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए अपने साथियों, कोचों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है।”
इरफान 36 घंटे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। 42 वर्षीय इरफान लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं, हाल ही में वे प्रेसिडेंट कप में खान रिसर्च लैबोरेटरीज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इरफान ने पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट मैच, 60 एकदिवसीय और 22 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 10 विकेट, 60 एकदिवसीय मैचों में 83 और टी-20 में 16 विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, अब इस दिग्गज गेंदबाज ने लिया संन्यास, पिछले दो दिन में तीन खिलाड़ी हुए रिटायर

ट्रेंडिंग वीडियो