इसी दौरान फैसलाबाद नेशनल टी-20 चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। बाबर आजम, नसीम शाह ने इस टूर्नामेंट से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन अब पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रतियोगिता से हटने का बड़ा फैसला लिया है। हालाकि उन्हें पेशावर में क्लब क्रिकेट खेलते हुए देखा गया, जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी कटौती की गई है। अब नेशनल टी-20 चैंपियनशिप में क्रिकेटरों की मैच फीस एक लाख रुपए से घटाकर दस हजार कर दी गई है, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को प्रति मैच 5 हजार रुपए मिलेंगे।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल हक ने जताई चिंता
पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार गिरावट पर चिंता जताई हैं। इसके लिए उन्होंने देश की खेल संचालित करने वाली संस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है। हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे और गलत निर्णय ले रहे हैं। हमें लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को गलतियों से सीख लेने की जरूरत है। पिछले दो वर्षों से हमने जो गलतियां की है, उससे सबक लेने की जरूरत है। पिछले दो वर्षों से जो गलतियां की है, उन्हें नहीं दोहराना चाहिए। मैनेजमेंट और खिलाड़ियों पर भरोसा रखें। गलतियों की पहचान करने के लिए मिलकर काम करें।