पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में जमकर रन लुटाये। वहीं 320 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ढेरों डॉट बल्ल खेलीं। बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय पावरप्ले को भुनाना बेहद ज़रूरी होता है। लेकिन पाकिस्तान ने पावरप्ले में मात्र 24 रन बनाए और दो विकेट खो दिये। यहां से पाकिस्तान मैच में कभी वापस नहीं आ पाया और अंत में 47.2 ओवर में मात्र 260 पर ढेर हो गया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 286 गेंदों का सामना किया, इस उन्होंने 159 डॉट गेंद खेलीं। यही हार का सबसे बड़ा कारण बनी।
टीम के सभी मुख्य बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए और बहुत ज्यादा गेंदें डॉट खेलकर गए। सलामी बल्लेबाज सऊद शकील ने 31.58 के खराब स्ट्राइक रेट से 19 गेंद पर मात्र 6 रन बनाए। वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 21.43 के स्ट्राइक रेट से 14 गेंद पर मात्र 3 रन बनाए। बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट भी 71.11 का रहा। बाबर ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए। वहीं फकर जमान ने 41 गेंद पर 24 रन बनाए।
अंत में खुशदिल शाह और सलमान आग़ा ने कुछ शॉट लगाए। लेकिन वे टीम को जीत के करीब नहीं लेजा सके। खुशदिल ने 49 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए। वहीं सलमान ने 28 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर और विलियम ओ रुर्के ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मैट हेनरी को दो और माइकल ब्रेसवेल तथा नाथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान का अब अगला मुक़ाबला 23 फरवरी को भारत से है। अगर उन्हें सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उन्हें यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा।