scriptPAK vs NZ: 47.2 ओवर में ढेर हुआ पाकिस्तान, 159 डॉट बॉल बनी शर्मनाक हार का कारण, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकती है बाहर | Pakistan vs New Zealand, Champions Trophy, 2025 Highlights: Pak batsman played 159 dot balls lose to NZ | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs NZ: 47.2 ओवर में ढेर हुआ पाकिस्तान, 159 डॉट बॉल बनी शर्मनाक हार का कारण, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकती है बाहर

PAK vs NZ: पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 286 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने 159 डॉट गेंद खेलीं। यही उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनी। इस हार के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल का सफर मुश्किल हो गया है। उनका अगला मुक़ाबला भारत से है और उन्हें वह मैच हर हाल में जीतना होगा।

नई दिल्लीFeb 19, 2025 / 10:52 pm

Siddharth Rai

Pakistan vs New Zealand Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुक़ाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में कीवी टीम ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पाकिस्तान की हार का मुख्य कारण उनकी खराब गेंदबाजी और धीमी बल्लेबाजी बनी।

संबंधित खबरें

पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में जमकर रन लुटाये। वहीं 320 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ढेरों डॉट बल्ल खेलीं। बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय पावरप्ले को भुनाना बेहद ज़रूरी होता है। लेकिन पाकिस्तान ने पावरप्ले में मात्र 24 रन बनाए और दो विकेट खो दिये। यहां से पाकिस्तान मैच में कभी वापस नहीं आ पाया और अंत में 47.2 ओवर में मात्र 260 पर ढेर हो गया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 286 गेंदों का सामना किया, इस उन्होंने 159 डॉट गेंद खेलीं। यही हार का सबसे बड़ा कारण बनी।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने बुरी तरह पीटा, कीवी टीम के इन 4 खिलाड़ियों ने ही कर दिया काम तमाम

टीम के सभी मुख्य बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए और बहुत ज्यादा गेंदें डॉट खेलकर गए। सलामी बल्लेबाज सऊद शकील ने 31.58 के खराब स्ट्राइक रेट से 19 गेंद पर मात्र 6 रन बनाए। वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 21.43 के स्ट्राइक रेट से 14 गेंद पर मात्र 3 रन बनाए। बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट भी 71.11 का रहा। बाबर ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए। वहीं फकर जमान ने 41 गेंद पर 24 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

GUJ vs KER: पांचाल के नाबाद शतक से गुजरात की ठोस शुरुआत, दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 222 रन

अंत में खुशदिल शाह और सलमान आग़ा ने कुछ शॉट लगाए। लेकिन वे टीम को जीत के करीब नहीं लेजा सके। खुशदिल ने 49 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए। वहीं सलमान ने 28 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर और विलियम ओ रुर्के ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मैट हेनरी को दो और माइकल ब्रेसवेल तथा नाथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान का अब अगला मुक़ाबला 23 फरवरी को भारत से है। अगर उन्हें सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उन्हें यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs NZ: 47.2 ओवर में ढेर हुआ पाकिस्तान, 159 डॉट बॉल बनी शर्मनाक हार का कारण, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकती है बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो