scriptRR vs PBKS Head to Head: आज राजस्थान बिगाड़ सकती है पंजाब के प्लेऑफ के समीकरण, डरा सकते हैं रॉयल्‍स के रिकॉर्ड | Rajasthan Royals vs Punjab Kings Head to Head Record in IPL | Patrika News
क्रिकेट

RR vs PBKS Head to Head: आज राजस्थान बिगाड़ सकती है पंजाब के प्लेऑफ के समीकरण, डरा सकते हैं रॉयल्‍स के रिकॉर्ड

RR vs PBKS Head to Head Record: आईपीएल 2025 में आज रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच अहम मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले जान लीजिये कि अब तक कौन सी टीम का पलड़ा ज्‍यादा भारी रहा है।

भारतMay 18, 2025 / 06:50 am

lokesh verma

RR vs PBKS Head to Head Record

RR vs PBKS Head to Head Record: सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में कोच राहुल द्रविड़ से बात करते संजू सैमसन। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/rajasthanroyals)

RR vs PBKS Head to Head Record in IPL: आईपीएल 2025 का 59वां मैच आज रविवार 18 मई को डबल हेडर को पहला मैच राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा। राजस्‍थान के लिए अब खोने के लिए कुछ नहीं है, क्‍योंकि वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं, पंजाब किंग्‍स के लिए प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच बेहद महत्‍वपूर्ण है। पंजाब के फिलहाल 11 मैचों में 15 अंक है, उसे तीन में से एक मैच जीतने की दरकार है। अगर वह आज राजस्‍थान से हार जाती है तो उसकी मुश्किल बढ़ सकती है। क्‍योंकि पंजाब के इसके बाद अगले दो मैच दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीमों से हैं। ऐसे में आज रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। इससे पहले आपको बताते है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम पंजाब किंग्‍स हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब‍ किंग्‍स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों का आमना-सामना कुल 29 बार हुआ है। इनमें से पंजाब किंग्‍स ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है। इस तरह अभी तक राजस्‍थान का पलड़ा ज्‍यादा भारी नजर आ रहा है।

IPL में पंजाब किंग्‍स बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स 

2025 

– राजस्थान रॉयल्स 50 रन से जीती 

2024

– राजस्थान रॉयल्स 3 विकेट से जीती 

– पंजाब किंग्स 5 विकेट से जीती 
2023 

– पंजाब किंग्स 5 रन से जीती 

– राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीती 

यह भी पढ़ें

RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा, कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों पर फिरा पानी

2022

– राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट से जीती

2021 

– पंजाब किंग्स 4 रन से जीती 
– राजस्थान रॉयल्स 2 रन से जीती

2020 

– राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीती 

– राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से जीती 

2019

– किंग्स इलेवन पंजाब 14 रन से जीती 
– किंग्स इलेवन पंजाब 12 रन से जीती 

2018 

– किंग्स इलेवन पंजाब 6 विकेट से जीती 

– राजस्थान रॉयल्स 15 रन से जीती 

2015

– राजस्थान रॉयल्स 26 रन से जीती 
– किंग्स इलेवन पंजाब सुपर ओवर में जीती

2014 
– किंग्स इलेवन पंजाब 7 विकेट से जीती 

– किंग्स इलेवन पंजाब 16 रन से जीती 

2013 

– राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट से जीती 
– राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट से जीती 

2012 

– राजस्थान रॉयल्स 31 रन से जीता 

– राजस्थान रॉयल्स 43 रन से जीता 

2011 

– किंग्स इलेवन पंजाब 48 रन से जीता 
यह भी पढ़ें

पार्थिव पटेल ने की इस भारतीय खिलाड़ी की तारीफ, कहा-ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी महसूस…

2010 

– राजस्थान रॉयल्स 31 रन से जीता

– राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट से जीता 

2009 

– किंग्स इलेवन पंजाब 27 रन से जीता 

– राजस्थान रॉयल्स 78 रन से जीता 
2008

– राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट से जीता 

– किंग्स इलेवन पंजाब 41 रन से जीता

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs PBKS Head to Head: आज राजस्थान बिगाड़ सकती है पंजाब के प्लेऑफ के समीकरण, डरा सकते हैं रॉयल्‍स के रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो