scriptRohit Sharma Test Retirement: धोनी की तरह टेस्ट से संन्यास चाहते थे रोहित शर्मा, BCCI के इस फैसले से फिरा पानी | Rohit Sharma wanted to travel to England and retire midway just like MS Dhoni But offer was rejected by the BCCI | Patrika News
क्रिकेट

Rohit Sharma Test Retirement: धोनी की तरह टेस्ट से संन्यास चाहते थे रोहित शर्मा, BCCI के इस फैसले से फिरा पानी

Rohit Sharma: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज के दौरान निरंतरता चाहते थे, उन्हें दौरे पर जाने का अवसर दिया, लेकिन कप्तान के रूप में नहीं बल्कि खिलाड़ी के तौर पर। ऐसे में उन्होंने संन्यास का निर्णय लिया।

भारतMay 21, 2025 / 06:12 pm

satyabrat tripathi

Rohit Sharma

Rohit Sharma (Photo Credit: IANS)

Rohit Sharma Test Retirement: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से इनकार किया था, लेकिन बाद में बदली हुई परिस्थितियों में हाल ही में उन्हें इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसे में अब रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर अचानक विराम लगाने को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
इसी कड़ी में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे और सीरीज के बीच में टेस्ट क्रिकेट को बतौर कप्तान अलविदा कहना चाहते थे, जैसा कि एमएस धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था। हालाकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके कारण कथित तौर पर इंग्लैंड सीरीज से पहले ही उन्होंने संन्यास लेने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें

ENG vs ZIM Only Test: जिम्बाब्वे 22 साल बाद इंग्लैंड में खेलेगा टेस्ट, जानें भारत में कब और कहां देखें मैच

रोहित शर्मा ने इस वजह से लिया संन्यास

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज के दौरान निरंतरता चाहते थे, उन्हें दौरे पर जाने का अवसर दिया, लेकिन कप्तान के रूप में नहीं बल्कि खिलाड़ी के तौर पर। ऐसे में उन्होंने संन्यास का निर्णय लिया। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया और उनके इस फैसले के कुछ दिनों बाद ही दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने भी क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप को अलविदा कहकर क्रिकेट प्रशंसकों को अचंभित कर दिया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) के सामने आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर मुश्किल पैदा कर दी है। परिणामस्वरूप, भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के सामने आधुनिक क्रिकेट के दो दिग्गजों के संन्यास से पैदा हुए खाली स्थान को भरने की कठिन चुनौती है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने वैभव सूर्यवंशी को सराहा, कहा-दबाव की परिस्थितियों में..

कप्तानी के लिए गिल और पंत से बातचीत

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय चयन समिति ने रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर अगले टेस्ट कप्तान के संभावित उम्मीदवारों के तौर पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत से अनौपचारिक बातचीत की है। भारतीय चयन समिति की ओर से 23 मई के आसपास इंग्लैंड सीरीज लिए टीम की घोषणा करने की उम्मीद है, हालांकि जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की दौड़ में आगे रहने को लेकर कई मीडिया रिपोर्टें आई हैं, लेकिन अब तक कुछ भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Rohit Sharma Test Retirement: धोनी की तरह टेस्ट से संन्यास चाहते थे रोहित शर्मा, BCCI के इस फैसले से फिरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो