विराट कोहली मौजूदा वक्त में आईपीएल खेल रहे हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कार्यक्रम में उनसे उन गेंदबाजों का नाम बताने को कहा गया, जिन्हें उन्हें खेलने में परेशानी हुई है। इस पर उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्हें परेशान करने वाले गेंदबाजों के नाम बताए।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में उन्हें कई गेंदबाजों ने खासा परेशान किया है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो किंग कोहली के लिए इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन का सामना करना आसान नहीं रहा है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने सुनील नरेना का नाम लिया, जिनका प्रदर्शन आईपीएल में लगातार अच्छा रहा है। उन्होंने सुनील नरेन को सबसे मुश्किल बॉलर बताया। वहीं वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को तेज गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और स्पिन में आदिल राशिद को मुश्किल आई है।
IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन
IPL 2025 में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में 138.87 की स्ट्राइक रेट और 63.28 की औसत से कुल 443 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्द्धशतक भी शामिल हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 73 रन है। अब तक के हुए IPL 2025 मैचों में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वें नंबर पर है।