scriptRCB vs MI pitch report: बदल गया वेन्यू, मुंबई और बेंगलुरु के बीच इस स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, पढ़ें पिच और मौसम का हाल | Royal Challengers Bengaluru vs Mumbai Indians, M Chinnaswamy Stadium Pitch and Bengaluru weather report | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs MI pitch report: बदल गया वेन्यू, मुंबई और बेंगलुरु के बीच इस स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, पढ़ें पिच और मौसम का हाल

RCB vs MI, WPL 2025: डबल्यूपीएल का वेन्यू बादल गया है। वडोदरा के बाद अब सात मुक़ाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

नई दिल्लीFeb 20, 2025 / 04:21 pm

Siddharth Rai

mi_vs_rcb_.jpg
Royal Challengers Bengaluru vs Mumbai Indians Pitch and Weather report: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का सातवां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं बेंगलुरु की पिच और मौसम के बारे में।

संबंधित खबरें

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच –
छोटी बाउंड्री और बैटिंग के अनुकूल विकेट होने के चलते फैंस को आज एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों में हाई-प्रोफाइल और बड़े हिटर मौजूद हैं, ऐसे में फैंस को छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। ओस दूसरी पारी में अहम भूमिका निभा सकती है, ऐसे में दोनों कप्तानों की नजरें यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने पर होगी।

दोनों टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नार्डिन डि क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, साइका इशाक, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, जी कमलिनी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, सत्यमूर्ति कीर्तन, अमेलिया केर, अक्षिता माहेश्वरी, हेले मैथ्यूज, सजीवन सजना, नट साइवर-ब्रंट, पारुनिका सिसौदिया, क्लो ट्राईटन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, एकता बिष्ट, चार्ली डीन, किम गार्थ, ऋचा घोष, हीदर ग्राहम, वीजे जोशिता, सब्बिनेनी मेघना, नुजहत परवीन, जाग्रवी पवार, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, स्नेह राणा, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, डैनियल व्याट।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs MI pitch report: बदल गया वेन्यू, मुंबई और बेंगलुरु के बीच इस स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, पढ़ें पिच और मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो