चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच –
छोटी बाउंड्री और बैटिंग के अनुकूल विकेट होने के चलते फैंस को आज एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों में हाई-प्रोफाइल और बड़े हिटर मौजूद हैं, ऐसे में फैंस को छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। ओस दूसरी पारी में अहम भूमिका निभा सकती है, ऐसे में दोनों कप्तानों की नजरें यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने पर होगी।
दोनों टीम इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नार्डिन डि क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, साइका इशाक, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, जी कमलिनी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, सत्यमूर्ति कीर्तन, अमेलिया केर, अक्षिता माहेश्वरी, हेले मैथ्यूज, सजीवन सजना, नट साइवर-ब्रंट, पारुनिका सिसौदिया, क्लो ट्राईटन। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, एकता बिष्ट, चार्ली डीन, किम गार्थ, ऋचा घोष, हीदर ग्राहम, वीजे जोशिता, सब्बिनेनी मेघना, नुजहत परवीन, जाग्रवी पवार, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, स्नेह राणा, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, डैनियल व्याट।