scriptRR vs KKR, IPL 2025: ध्रुव जुरेल ने 33, यशस्वी ने बनाए 29 रन, राजस्थान ने कोलकाता को दिया 152 रन का लक्ष्य | RR vs KKR, IPL 2025 Rajasthan Royals set a target of 152 runs for Kolkata Knight Riders | Patrika News
क्रिकेट

RR vs KKR, IPL 2025: ध्रुव जुरेल ने 33, यशस्वी ने बनाए 29 रन, राजस्थान ने कोलकाता को दिया 152 रन का लक्ष्य

RR vs KKR, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारतMar 26, 2025 / 09:48 pm

satyabrat tripathi

RR vs KKR, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य दिया है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने रही सही पूरी कर दी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली, जबकि उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 29 रन, रियान पराग ने 25 रन, जोफ्रा आर्चर ने 16 रन और संजू सैमसन ने 13 रन का योगदान दिया। इसके अलावा राजस्थान के नितीश राणा ने 8 रन, वानिंदु हसरंगा ने 4 रन, शुभम दुबे ने 9 रन, शिमरोन हेटमायर ने 7 रन बनाए। महीश थीक्षाना और तुषार पांडे क्रमशः 1 और 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह राजस्थान की टीम 9 विकेट 151 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी वाली पाकिस्तान की वनडे टीम में इस खिलाड़ी की होने जा रही एंट्री

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वैभव चक्रवर्ती ने 2-2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट चटकाए।

यहां यह बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के अपने शुरुआती मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स को जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रन से मात मिली थी। ऐसे में दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

राजस्थान रॉयल्स– यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

यह भी पढ़ें

RCB के इस युवा खिलाड़ी ने की चौंकाने वाली हरकत, कोहली से बिना पूछे उनके बैग से निकाली ये चीज़, हैरान रह गए कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स– क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs KKR, IPL 2025: ध्रुव जुरेल ने 33, यशस्वी ने बनाए 29 रन, राजस्थान ने कोलकाता को दिया 152 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो