राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने रही सही पूरी कर दी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली, जबकि उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 29 रन, रियान पराग ने 25 रन, जोफ्रा आर्चर ने 16 रन और संजू सैमसन ने 13 रन का योगदान दिया। इसके अलावा राजस्थान के नितीश राणा ने 8 रन, वानिंदु हसरंगा ने 4 रन, शुभम दुबे ने 9 रन, शिमरोन हेटमायर ने 7 रन बनाए। महीश थीक्षाना और तुषार पांडे क्रमशः 1 और 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह राजस्थान की टीम 9 विकेट 151 रन ही बना सकी।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वैभव चक्रवर्ती ने 2-2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट चटकाए। यहां यह बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के अपने शुरुआती मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स को जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रन से मात मिली थी। ऐसे में दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
राजस्थान रॉयल्स– यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स– क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।