scriptRR vs CSK Pitch Report: गुवाहाटी में गरजेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों की आएंगी आंधी? जानें किसे मिलेगी पिच से मदद | rr vs csk pitch report Barsapara Cricket Stadium Guwahati Pitch analysis ms dhoni sanju samson | Patrika News
क्रिकेट

RR vs CSK Pitch Report: गुवाहाटी में गरजेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों की आएंगी आंधी? जानें किसे मिलेगी पिच से मदद

Guwahati Cricket Stadium Pitch Report: गुवाहाटी के बारसपारा में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा। चेन्नई को जहां 2 में से एक मैच में हार मिली है तो राजस्थान ने दोनों मैच गंवाए हैं।

भारतMar 30, 2025 / 01:43 pm

Vivek Kumar Singh

RR vs CSK Guwahati pitch report 2025
Guwahati Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम को 2 मैचों के लिए राजस्थान का होम ग्राउंड बनाया गया है। राजस्थान ने यहां पहला मुकाबला कोलकात नाइट राइडर्स के साथ खेला था, जहां उन्हें 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उससे पहले सीजन के अपने पहले मुकाबले में वे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रन से हार गए थे। अब रॉयल्स की टीम सुपर किंग्स को हराकर खाता खोलना चाहेगी।

संबंधित खबरें

पहले मुकाबले में राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और हैदराबाद के खिलाफ हार के अंतर को काफी कम किया था। दूसरे मुकाबले में दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और कोलकाता ने आसानी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। राजस्थान की सबसे बड़ी चिंता, उनकी पेस अटैक है। जोफ्रा आर्चक की खूब धुनाई हो रही है और वह दो मैचों में 100 से ज्यादा रन लुटा चूके हैं और सिर्फ 6.3 ओवर की बॉलिंग की है। महीश तिक्षणा और वनिंदु हसरंगा भी अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
चेन्नई की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी थी लेकिन दूसरे मुकाबले में वे बेंगलुरु के हाथों अपने घर में 17 साल के बाद 50 रन से हार गए थे तो रनों के लिहाज से चेपॉक में चेन्नई की सबसे बड़ी हार थी। इस हार ने सीएसके के हौंसलों पर जरूर घात किया होगा लेकिन टीम गलतियों को सुधारकर वापसी के लिए बेताब है।

गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट

बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन यहां ज्यादा बड़े स्कोरिंग वाले मैच नहीं देखने को मिलेगी। पिछले मुकाबले में राजस्थान ने 151 रन बनाए थे, जिसे कोलकाता ने 17.3 ओवर में हासिल कर लिया था। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 के करीब है, तो दूसरी पारी में 165 रन के आसपास तक औसतन बनते हैं। यहां पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और दूसरी पारी में स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs CSK Pitch Report: गुवाहाटी में गरजेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों की आएंगी आंधी? जानें किसे मिलेगी पिच से मदद

ट्रेंडिंग वीडियो