scriptSL vs AUS 2nd ODI Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका ने किया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ, 174 रन से हरा 2-0 से जीती सीरीज | SL vs AUS Sri Lanka made a clean sweep odi series by defeating Australia 2-0 | Patrika News
क्रिकेट

SL vs AUS 2nd ODI Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका ने किया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ, 174 रन से हरा 2-0 से जीती सीरीज

Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 174 रन से हराया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने दो वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया है।

भारतFeb 14, 2025 / 05:01 pm

satyabrat tripathi

Sri Lanka vs Australia, 2nd ODI Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, श्रीलंका ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दो मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली है।
श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 24.2 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने दूसरा वनडे 174 रन से जीता। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 49 रन से शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें

PAK vs NZ: बाबर आज़म ने इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा, हाशिम अमला की बराबरी करते हुए बनाया ये रिकॉर्ड

कुसल मेंडिस ने ठोका शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। ओपनर पथुम निसांका महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में निशान मदुष्का और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 गेंद में 98 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। दोनों की यह साझेदारी 24.4वें ओवर में टूटी।
निशान मदुष्का 70 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के संग 51 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए कामिंदु मेंडिस भी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब कप्तान चरिथ असलंका ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 104 गेंद में 94 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को 44.1वें ओवर में एडम जंपा ने कुलस मेंडिस को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।
कुसल मेंडिस शतक लगाने के बाद आउट हुए। उन्होंने 115 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके संग 101 रन बनाए। इसके बाद कप्तान चरिथ असलंका ने जनिथ लियानागे संग मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन बनाया। चरिथ असलंका 66 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के संग 78 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जनिथ लियनागे 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर

शुरुआती झटके से नहीं उबर सका ऑस्ट्रेलिया

श्रीलंका से मिले 282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। श्रीलंकाई गेंदबाजों का ही कमाल था कि ट्रेविस हेड (18), कप्तान स्टीव स्मिथ (29) और जोश इंग्लिस को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 24.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई।

दुनिथ वेल्लालागे ने चटकाए 4 विकेट

श्रीलंकाई लेफ्ट ऑर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने मैच में सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 7.2 ओवर में 35 रन दिए। इसके अलावा असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसारंगा ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस, आरोन हार्डी, सीन एबॉट और एडम जंपा ने 1-1 विकेट चटाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs AUS 2nd ODI Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका ने किया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ, 174 रन से हरा 2-0 से जीती सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो