हम पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए- कमिंस
पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि अभिनव और क्लासी ने हमें अच्छा स्कोर दिया, लेकिन हम पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो टीम को संभाल सके। इस पिच पर आपको अपनी पारी को आगे बढ़ाना होगा, अगर आप कुछ गेंदों का सामना करते हैं तो आप पकड़ बना सकते हैं।
याद आया 286 के स्कोर वाला मैच
उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले मैच को याद करते हुए कहा कि हमने अपने पहले गेम में जहां 280 के करीब (286) रन बनाए और फिर उसी सतह पर हम हार गए। टी20 में मार्जिन भी बहुत कम होता है, आपको मैच के दिन अच्छा प्रदर्शन करना होता है। कमिंस ने टीम में बदलाव के दिए संकेत
आईपीएल के इस सीजन में आगामी मैचों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास अब कुछ बाहरी मैच हैं। ये हर विकेट का जल्द से जल्द आकलन करने के बारे में होगा। हम अब कुछ दिन पूरी ताकत के साथ आक्रमण करेंगे। इसके अलावा हम अब अपने विकल्पों पर भी विचार करेंगे।