scriptChampions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका किससे भिड़ना चाहेगा भारत? गावस्कर ने बताया नाम | sunil gavaskar says india would prefer to face australia in champions trophy 2025 semifinal | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका किससे भिड़ना चाहेगा भारत? गावस्कर ने बताया नाम

Champions Trophy 2025 Semifinal में भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका किससे भिड़ना चाहेगा? हालांकि ये भारत बनाम न्‍यूजीलैंड के मुकाबले पर डिपेंड है, लेकिन इससे पहले सुनील गावस्‍कर ने सेमीफाइनल की संभावित भिड़ंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारतMar 02, 2025 / 01:38 pm

lokesh verma

Team India
Champions Trophy 2025 Semifinal: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर किया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ भी छह विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। अब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, जिसके बाद ये तय होगा कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम किससे भिड़ेगी? भारत अगर ये मैच जीतता है तो ऑस्‍ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी, वहीं अगर हारता है तो साउथ अफ्रीका से सामना होगा। इसी बीच सुनील गावस्‍कर ने बताया है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम से भिड़ना ठीक रहेगा?

संबंधित खबरें

‘ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक कमजोर’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में संभावित टीम को लेकर अपनी बात रखी है। गावस्‍कर ने कहा कि भारत को साउथ अफ्रीका के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना ज्यादा पसंद आ सकता है। उन्‍होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलिया का कमजोर पेस अटैक भारत के बल्लेबाजों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

‘शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करे भारत’

गावस्‍कर ने कहा‍ कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें काफी मजबूत हैं। अब नॉकआउट में करो या मरो वाली बात होने वाली है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम किसी को भी प्राथमिकता देगी। सेमीफाइनल में शायद ऑस्ट्रेलिया हो, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुके हैं। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका से थोड़ा बेहतर समझते हैं। इसलिए शायद ऑस्ट्रेलिया को पसंद करें, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अपने मुख्य गेंदबाजों के बगैर उतरा है। ऑस्‍ट्रेलिया में स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड नहीं हैं, ऐसे में सेमीफाइनल में शायद उनके खिलाफ खेलना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें

हरभजन सिंह बोले- न्यूजीलैंड के खिलाफ इस रहस्यमयी गेंदबाज को प्‍लेइंग 11 में शामिल करें गंभीर

ऑस्ट्रेलिया ने भी किया था धमाकेदार आगाज

यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भी टूर्नामेंट में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया था। जोश इंग्लिस के शतक की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों को भी चेज कर दिया था। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया के पिछले दो मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश में धुल गए। एक मैच जीतने के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका किससे भिड़ना चाहेगा भारत? गावस्कर ने बताया नाम

ट्रेंडिंग वीडियो