scriptमैच के दौरान बांग्‍लादेश के इस स्टार क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती | Tamim Iqbal rushed to hospital after suffering heart attack during Dhaka Premier League game | Patrika News
क्रिकेट

मैच के दौरान बांग्‍लादेश के इस स्टार क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Tamim Iqbal Hospitalized: Dhaka Premier League में मोहम्मदन टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल मैच के दौरान हार्ट अटैक आने पर तत्‍काल फजीलतुन्नसा अस्पताल ले जाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना की पुष्टि की है।

भारतMar 24, 2025 / 12:15 pm

lokesh verma

Tamim Iqbal Hospitalized: Dhaka Premier League में सोमवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब मैच में बड़ी घटना घटी है। इस मुकाबले में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल को फील्डिंग करते वक्‍त हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद आनन-फानन में उन्‍हें तत्‍काल नजदीकी अस्‍पताल फजीलतुन्नसा ले जाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस घटना की पुष्टि की है।

हेल्‍थ अपडेट का इंतजार

स्पोर्ट्सस्‍टार वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मदन का प्रतिनिधित्व करने वाले तमीम इकबाल को पहली पारी में बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत फजीलतुन्नसा अस्पताल ले जाया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी स्थिति और रिकवरी के बारे में और जानकारी का इंतजार है। 

हाल ही में लिया था टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास

बता दें कि बांग्लादेश के सबसे मशहूर बल्लेबाजों में से एक 34 वर्षीय तमीम इकबाल ने हाल ही में टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी और उन्‍होंने पिछले साल ही वनडे टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / मैच के दौरान बांग्‍लादेश के इस स्टार क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो