scriptभारतीय टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए मेलबर्न रवाना तो आर अश्विन का चेन्नई में जोरदार स्वागत  | team india leaves for Melbourne for Boxing Day Test After farewell to R Ashwin at Gabba | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए मेलबर्न रवाना तो आर अश्विन का चेन्नई में जोरदार स्वागत 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आर अश्विन को भावभीनी विदाई देने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ब्रिस्बेन से मेलबर्न के लिए रवाना हो गई।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 10:18 am

lokesh verma

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत गाबा में खेला गया तीसरा टेस्‍ट बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की ये सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है। अब अगला मुकाबला 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। आर अश्विन को भावभीनी विदाई देने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ब्रिस्बेन से मेलबर्न के लिए रवाना हो गई। वहीं, आर अश्विन भी ब्रिसबेन से चेन्‍नई लौट गए हैं। जहां फैंस ने उनका बेहद गर्मजोशी से स्‍वागत किया।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया मेलबर्न रवाना

टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में होटल से चेक आउट किया और एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अपनी बस में सवार हो गई। रेवस्पोर्ट्स के फुटेज के अनुसार, रोहित शर्मा आगे की सीट पर बैठे हुए दिखाई दिए, जहां वह किसी से फोन पर बात कर रहे थे। वहीं उनके साथ रवींद्र जडेजा भी नजर आए। जबकि अन्‍य खिलाड़ी भी एक-एक कर बस में सवार हुए।

अश्विन का चेन्‍नई में जोरदार स्‍वागत

गाबा टेस्‍ट के बाद आर अश्विन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 18 दिसंबर अश्विन का भारतीय टीम के साथ आखिरी दिन था। संन्यास की घोषणा करने के बाद अश्विन ब्रिसबेन से अपने गृहनगर लौट गए। अश्विन का चेन्‍नई पहुंचने पर फैंस ने जोरदार स्‍वागत किया।

MCG में भारत का रिकॉर्ड शानदार

टीम इंडिया ने 1,00,000 दर्शकों की क्षमता वाले मेलबर्न स्टेडियम खूब भाता है। यह विदेशों में भारत के सबसे सफल मैदानों में से एक है, जिसने भारत की 4 जीत और दो ड्रॉ की मेज़बानी की है। चार जीत में से पहली जीत दिसंबर 1977 में मिली थी, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यहां भारत ने अपने पिछले तीन मुकाबले में से एक भी नहीं हारा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए मेलबर्न रवाना तो आर अश्विन का चेन्नई में जोरदार स्वागत 

ट्रेंडिंग वीडियो