scriptसेलेक्टर्स से गया ब्‍लंडर… चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की नैया डुबो सकती है ये बड़ी गलती | team india selectors 5 spinners strategy for icc champions trophy rohit sharma gautam gambhir | Patrika News
क्रिकेट

सेलेक्टर्स से गया ब्‍लंडर… चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की नैया डुबो सकती है ये बड़ी गलती

India 5 Spinners Strategy for Champions Trophy: टीम इंडिया के सेलेक्‍टर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में 5 स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी है। जबकि दुबई की पिच को देखते हुए यहां भारत से खेलने वाली सभी टीमों ने तेज गेंदबाजों को तरजीह दी है।

नई दिल्लीFeb 13, 2025 / 02:39 pm

lokesh verma

champions trophy 2025
India 5 Spinners Strategy for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से दुबई में करेगी। पाकिस्‍तान में सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते हाईब्रिड मॉडल पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत दुबई में ही खेलेगा। इस मेगा इंवेट के लिए भारत की अंतिम स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया गया है। सेलेक्‍टर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड चुना है। अब उस पर सवाल उठने लगे हैं। टीम में 5 स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि जहां तेज गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद मिलती है, वहां के लिए टीम में इतने स्पिनर भरने की जरुरत क्‍या थी? कहीं सेलेक्‍टर्स से बड़ी चूक तो नहीं हो गई है? 

अनुभवी पेसर मोहम्मद सिराज को जगह नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह पेस ऑलराउंडर हर्षित राणा को चुना गया है। वहीं, उनसे कहीं अधिक अनुभवी पेसर मोहम्मद सिराज को यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के साथ रिजर्व में डाल दिया गया है, जो टीम के साथ नहीं जाएंगे। तमाम लोगों का मानना है कि दुबई मैचों को देखते हुए सिराज का टीम में शामिल न कर सेलेक्‍टर्स ने गलती कर दी है, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ सकता है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद मिलती है। तेज गेंदबाज यहां नई गेंद से मूवमेंट हासिल करते हैं, जिससे स्विंग मिलती है। हालांकि, एक बार बल्लेबाज जम जाएं तो स्ट्रोक खेलना आसान हो जाता है। यहां 2009 के बाद से 58 वनडे खेले गए। इस दौरान तेज गेंदबाजों ने पांच से कम की इकॉनमी से 466 विकेट निकाले हैं। वहीं, स्पिनरों ने 4.2 की इकॉनमी से 334 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत या केएल राहुल कौन करेगा चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग, गौतम गंभीर ने कंफर्म किया नाम

भारत को छोड़कर सभी टीमों में अधिक पेसर

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश की टीम है। दुबई में मैचों को देखते हुए भारत को छोड़कर इस ग्रुप में शामिल पाकिस्‍तान समेत सभी टीमों ने चार-चार तेज गेंदबाजों को चुना है। वहीं, भारतीय टीम में हर्षित राणा समेत तीन विशेषज्ञ पेसर्स को जगह दी गई है, जो इस प्रकार है-
बांग्‍लादेश- तस्‍कीन अहमद, मुस्‍तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीद हसन।

पाकिस्‍तान- हारिस राऊफ, मोम्‍मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

न्‍यूजीलैंड- विलियम ओरोर्के, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, मैट हेनरी।

भारत- मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

Hindi News / Sports / Cricket News / सेलेक्टर्स से गया ब्‍लंडर… चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की नैया डुबो सकती है ये बड़ी गलती

ट्रेंडिंग वीडियो