IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने नहीं किया गंदा इशारा, पंत को आउट कर क्यों किया अजीब सेलिब्रेशन, कमिंस ने किया खुलासा
हेड के सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी और इसे ‘गंदा इशारा’ भी कहा गया। लेकिन अब टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया है कि हेड ने ऐसा क्यों किया।
Travis Head celebration controversy, Australia vs India, 4th Test: बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुक़ाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 184 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
इस मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आउट किया। हेड की गेंद पर पंत ने डीप मिड-विकेट पर पुल शॉट खेला, जो सीधा मिचेल मार्श के हाथों में जा गिरा और वह 104 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने से भारत की टीम 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 155 रनों पर ढेर हो गई।
पंत को आउट करने के बाद हेड अजीब सेलिब्रेशन किया जिसके चलते वे विवादों में आ गए। हेड ने अपने हाथ की उंगली को दूसरे हाथ के अंदर डाल कर सब को दिखाया। हेड के सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी और इसे ‘गंदा इशारा’ भी कहा गया। लेकिन अब टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया है कि हेड ने ऐसा क्यों किया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि यह हेड का पुराना सेलिब्रेशन है। उन्होंने कहा, ‘वह बर्फ के कप में अपनी उंगली रखने का इशारा कर रहे थे। यह हमारा एक जोक है जो ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में बहुत कॉमन है। उन्हें गाबा या कहीं और विकेट मिले थे। जिसके बाद वे फ्रिज से बर्फ निकालकर उसमें अपनी उंगली दाल कर लयन को दिखा रहे थे।’
वहीं कमेंटेटर ने हेड के इशारे का मतलब समझाया और कहा कि यह अभद्र इशारा नहीं था। एक ऑस्ट्रेलिया स्पोर्ट्स चैनल के लिए कमेंट्री कर रहे जेम्स ब्रेशॉ ने कहा, ‘2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों पर 4-10 रन बनाने के बाद हेड ने कहा था कि मुझे अपनी अंगुली को बर्फ पर रखना पड़ा। शायद यही वजह थी कि उन्होंने ऐसा किया।’
दरअसल, हेड ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह ग्लास में रखे बर्फ पर अंगुली लगा रहे थे। वहीं, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इस बात को खारिज कर दिया कि हेड ने अभद्र इशारा किया था।