बाबर आजम पर बेंच स्ट्रेंथ बनाने की कोशिश नहीं करने का आरोप
दरअसल, पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए उमर अकमल ने दावा किया है कि बाबर आजम ने बतौर कप्तान अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान कभी भी पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाने का प्रयास नहीं किया। अकमल ने कहा कि केवल अच्छे बैकअप खिलाड़ियों वाली टीमें ही खेल के सभी फॉर्मेट में लगातार जीत हासिल कर सकती हैं।
मेरी एक न सुनी- उमर अकमल
उमर अकमल ने पाकिस्तान टीम के मौजूदा हाल को देखते हुए आरोप लगाया कि बाबर आजम करीब पांच साल तक सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे और इस दौरान उन्होंने अपनी पसंद और नापसंद के चलते कभी भी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी, अगर सुनी होती तो ये हाल न होता। अकमल ने ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व कप्तान से टीम की भलाई के लिए फिनिशर बनने का उचित मौका देने के लिए कहा था, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी। धीमी गति से खेलने को लेकर बाबर आजम की हो रही आलोचना
बता दें कि बाबर आजम को पाकिस्तान के
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 90 गेंदों पर धीमी गति से 64 रनों की पारी खेलने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बाबर अब सैम अयूब की अनुपस्थिति में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। अगर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो भारत से मैच जीतना जरूरी है।