scriptVidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semifinal Day 3 Highlights: रहाणे-सूर्या और दुबे जैसे दिग्‍गज हुए फेल, इस गुमनाम खिलाड़ी ने शतक ठोक बचाई मुंबई की नाक | Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semifinal Day 3 Highlights Akash Anand smash century Ajinkya Rahane Suryakumar Yadav Shivam Dubey flopped | Patrika News
क्रिकेट

Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semifinal Day 3 Highlights: रहाणे-सूर्या और दुबे जैसे दिग्‍गज हुए फेल, इस गुमनाम खिलाड़ी ने शतक ठोक बचाई मुंबई की नाक

Vidarbha vs Mumbai Semi Final Highlights: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ जहां मुंबई के दिग्‍गज बल्‍लेबाज फ्लॉप साबित हुए। वहीं, आकाश आनंद ने शतक जड़कर मैच में मुंबई की वापसी कराई है।

भारतFeb 19, 2025 / 12:05 pm

lokesh verma

Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semifinal Day 3 Highlights
Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semi Final Day 3 Highlights: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विदर्भ और मुंबई के बीच दूसरा रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी बल्‍ले से फेल रहे और मुंबई की टीम बैकफुट पर आ गई। इसी बीच एक गुमनाम खिलाड़ी ने शतक जड़ते हुए मुंबई की टीम की मैच में वापसी कराई है। आकाश आनंद के शतक की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी में तीसरे दिन पहले सेशन में 270 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इससे पहले विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए थे। अब विदर्भ 113 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी के लिए उतरेगी। 

संबंधित खबरें

विदर्भ ने पहली पारी में बनाए 383 रन

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने अपनी पहली पारी में 383 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। विदर्भ के लिए ध्रुव शोर्य ने 74 तो दानिश मालेवर ने 79 रन और यश राठौड़ ने 54 रन की शानदार पारियां खेलीं। मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया और रॉयस्‍टन व शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट चटकाए।

सूर्या और दुबे बिना खाता खोले हुए आउट

मुंबई को पहली पारी में बेहद खराब शुरुआत मिली। उसने महज 18 के स्‍कोर पर अपना पहला विकेट आयुष महात्रे (9) के रूप में गंवाया। इसके बाद आकाश आनंद ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अजिंक्‍य रहाणे 18 और शार्दुल ठाकुर ने 37 रन बनाए तो वहीं सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जहां विदर्भ के मैदान पर दिग्‍गज फेल हो गए तो वहीं आकाश आनंद ने 106 रन की शानदार पारी खेलते हुए मुंबई की मैच में वापसी कराई। आकाश के शतक की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें

विवाद के बाद बैकफुट पर PCB, पाकिस्तान में लगाया गया भारत का राष्ट्रीय ध्वज

पिछले साल ही मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया था डेब्‍यू

बता दें कि मुंबई की टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारने वाले 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज आकाश आनंद ने पिछले साल ही नवंबर में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अब तक 4 मैचों की 5* पारियों में 241* रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से दो शतक आए हैं। विदर्भ के खिलाफ इस मैच 106 रन की पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्‍ठ है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semifinal Day 3 Highlights: रहाणे-सूर्या और दुबे जैसे दिग्‍गज हुए फेल, इस गुमनाम खिलाड़ी ने शतक ठोक बचाई मुंबई की नाक

ट्रेंडिंग वीडियो