विदर्भ ने पहली पारी में बनाए 383 रन
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने अपनी पहली पारी में 383 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। विदर्भ के लिए ध्रुव शोर्य ने 74 तो दानिश मालेवर ने 79 रन और यश राठौड़ ने 54 रन की शानदार पारियां खेलीं। मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया और रॉयस्टन व शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट चटकाए।
सूर्या और दुबे बिना खाता खोले हुए आउट
मुंबई को पहली पारी में बेहद खराब शुरुआत मिली। उसने महज 18 के स्कोर पर अपना पहला विकेट आयुष महात्रे (9) के रूप में गंवाया। इसके बाद आकाश आनंद ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अजिंक्य रहाणे 18 और शार्दुल ठाकुर ने 37 रन बनाए तो वहीं सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जहां विदर्भ के मैदान पर दिग्गज फेल हो गए तो वहीं आकाश आनंद ने 106 रन की शानदार पारी खेलते हुए मुंबई की मैच में वापसी कराई। आकाश के शतक की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए हैं। पिछले साल ही मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया था डेब्यू
बता दें कि मुंबई की टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारने वाले 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज आकाश आनंद ने पिछले साल ही नवंबर में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 4 मैचों की 5* पारियों में 241* रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक आए हैं। विदर्भ के खिलाफ इस मैच 106 रन की पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ है।