scriptWPL 2025: एलिसा हीली की जगह इस खिलाड़ी की यूपी वारियर्स में एंट्री, RCB में भी दो खिलाड़ी की गई शामिल | WPL 2025: Chinelle Henry replaces injured Healy in UP Warriorz, RCB pick Heather Graham, Kim Garth for Sophie Devine and Kate Cross | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025: एलिसा हीली की जगह इस खिलाड़ी की यूपी वारियर्स में एंट्री, RCB में भी दो खिलाड़ी की गई शामिल

WPL 2025: चिनेल हेनरी वेस्टइंडीज की मध्यक्रम की बल्लेबाज और उपयोगी तेज गेंदबाज हैं। वह WPL का कभी भी हिस्सा नहीं रही हैं।

भारतFeb 03, 2025 / 06:28 pm

satyabrat tripathi

Chinelle Henry

WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने WPL 2025 के लिए वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चिनेल हेनरी को एलिसा हीली की जगह इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया और यूपी वारियर्स की कप्तान एलीसा हीली के दाएं पैर में स्ट्रेस इंजरी हुई है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

संबंधित खबरें

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने हीदर ग्राहम और किम गार्थ को क्रमशः सोफी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह अपनी टीम में शामिल किया है। सोफी डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। वहीं केट क्रॉस दिसंबर 2024 में हुई पीठ की चोट से उबर नहीं पाई हैं। इन सभी तीनों खिलाड़ियों का नीलामी मूल्य 30 लाख रुपए था।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 5th T20: ‘युवराज सिंह ज्यादा खुश होंगे’, अभिषेक शर्मा ने अंग्रेज गेंदबाजों को पीटने के बाद कहा

पैर में चोट की वजह से एलिसा हीली महिला एशेज के टी-20 चरण में भाग नहीं ले पाई थी। वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में इस मैच का हिस्सा थी, जबकि विकेटकीपिंग बेथ मूनी ने की थी। हालांकि मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह WPL में हिस्सा नहीं लेंगी।
29 वर्षीय चिनेल हेनरी वेस्टइंडीज की मध्यक्रम की बल्लेबाज और उपयोगी तेज गेंदबाज हैं। वह WPL का कभी भी हिस्सा नहीं रही हैं। हालाकि वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में भारत दौरे पर सीरीज में 43 (टी-20) और 61 (वनडे) रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। उन्होंने 62 टी-20 में 473 रन बनाने के साथ-साथ 22 विकेट भी लिए हैं, जबकि 49 वनडे में उनके नाम 559 रन और 32 विकेट हैं।
किम गार्थ इससे पहले गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में एशेज में भी तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए हिस्सा लिया था। 28 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर आयरलैंड की तरफ से भी क्रिकेट खेल चुकी हैं। उनके नाम 59 टी-20 में 764 रनों के साथ-साथ 49 विकेट भी हैं।
यह भी पढ़ें

माइकल बेवन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

वहीं हीथर ग्राहम की बात करें तो वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुकी हैं, हालांकि उन्हें कभी मैच में मौका नहीं मिला था। वह महिला बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉर्चर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और पांच टी-20 खेला है। उनके नाम टी20 में 8 विकेट हैं। इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन को हाल ही में आरसीबी ने सोफी मोलिन्यू की जगह अपनी टीम में शामिल किया था। डब्ल्यूपीएल का तीसरा संस्करण 14 फरवरी से वड़ोदरा में शुरू होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025: एलिसा हीली की जगह इस खिलाड़ी की यूपी वारियर्स में एंट्री, RCB में भी दो खिलाड़ी की गई शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो