scriptWPL 2025, DC vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, यूपी वॉरियर्स पहले करेगी बैटिंग | WPL 2025 DC vs UPW delhi capitals win the toss against UP Warriorz and decided to to field | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025, DC vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, यूपी वॉरियर्स पहले करेगी बैटिंग

WPL 2025, DC vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान मेग लैनिंग के हाथों में है जबकि यूपी वॉरियर्स टीम का नेतृत्व दीप्ति शर्मा संभाल रही हैं।

भारतFeb 19, 2025 / 07:20 pm

satyabrat tripathi

WPL 2025, DC vs UPW: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का छठा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान मेग लैनिंग के हाथों में है जबकि यूपी वॉरियर्स टीम का नेतृत्व दीप्ति शर्मा संभाल रही हैं।

संबंधित खबरें

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। इसने अब तक अच्छा काम किया है। हमें चुनौतीपूर्ण विपक्ष के खिलाफ जल्दी बढ़त बनानी होगी। हमारी टीम में अच्छी गहराई है, पिछला मैच हमारा सर्वश्रेष्ठ नहीं था, आज हम कड़ी मेहनत करेंगे। हम सुधार करना चाह रहे हैं, हम कई चीजें बेहतर कर सकते हैं और हम उत्साहित हैं। राधा यादव की जगह निक्की प्रसाद को टीम में शामिल किया गया है।
यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा, टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी करते। एक अच्छा स्कोर हासिल करने की जरूरत है जिसका हम बचाव कर सकें। आप जितने अधिक मैच खेलेंगे, अनुभव और सीख हमेशा बनी रहेगी। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है। हमने दो बदलाव किए हैं। एलाना किंग और साइमा ठाकुर को प्लेइंग-11 में नहीं है। उनकी जगह चिनले हेनरी और राजेश्वरी गायकवाड़ को शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें

WTA ने दुबई में एम्मा राडुकानू से ‘अजीब व्यवहार’ करने वाले व्यक्ति पर लगाया प्रतिबंध

महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक कुल 4 बार टक्कर हुई है। दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बार यूपी वॉरियर्स की टीम को हराया है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमें इस प्रकार है-

यूपी वॉरियर्स महिला- किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), तहलिया मैक्ग्राथ, ग्रेस हैरिस, चिनले हेनरी, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, राजेश्वरी गायकवाड़।

दिल्ली कैपिटल्स महिला- शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025, DC vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, यूपी वॉरियर्स पहले करेगी बैटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो