scriptWPL 2025, DC vs UPW: किरण नवगिरे ने महज इतने गेंद में ठोका अर्द्धशतक, यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 167 रन का लक्ष्य | WPL 2025, DC vs UPW Kiran Navgire set half century as UP Warriorz gave the target of 167 run to delhi capitals | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025, DC vs UPW: किरण नवगिरे ने महज इतने गेंद में ठोका अर्द्धशतक, यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 167 रन का लक्ष्य

WPL 2025, DC vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा।

भारतFeb 19, 2025 / 09:35 pm

satyabrat tripathi

WPL 2025, DC vs UPW: महिला प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा।

संबंधित खबरें

किरण नवगिरे का तूफानी अर्द्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किरण नवगिरे और दिनेश वृंदा की ओपनिंग जोड़ी के बीच 5.4 ओवर में 66 रन की साझेदारी हुई। दिनेश वृंदा 16 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए महज 25 गेंद में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाली किरण नवगिरे को चलता कर यूपी वॉरियर्स को तगड़ा झटका दिया।
यह भी पढ़ें

IND vs BAN: बांग्लादेश के ये 2 गेंदबाज टीम इंडिया पर पड़ सकते हैं भारी, मैच की शुरुआत में पिच से मिलेगी मदद

किरण नवगिरे ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के संग 51 रन बनाकर आउट हुई। उनके आउट होने के बाद ताहलिया मैक्ग्राथ (1) और कप्तान दीप्ति शर्मा (7) भी जल्द पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्वेता सहरावत (37 रन), ग्रेस हैरिस (12), सोफी एक्लेस्टोन (2) और चिनले हेनरी (नाबाद 33 रन) ने टीम के स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन तक पहुंचाया।

एनाबेल सदरलैंड रही सबसे सफल गेंदबाज

दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सदरलैंड सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शिखा पांडे सबसे महंगी साबित हुई, जिन्होंने 3 ओवर में 43 रन दिए और कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सकीं। उनके अलावा मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मणि ने एक-एक विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025, DC vs UPW: किरण नवगिरे ने महज इतने गेंद में ठोका अर्द्धशतक, यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 167 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो