किरण नवगिरे का तूफानी अर्द्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किरण नवगिरे और दिनेश वृंदा की ओपनिंग जोड़ी के बीच 5.4 ओवर में 66 रन की साझेदारी हुई। दिनेश वृंदा 16 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए महज 25 गेंद में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाली किरण नवगिरे को चलता कर यूपी वॉरियर्स को तगड़ा झटका दिया। किरण नवगिरे ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के संग 51 रन बनाकर आउट हुई। उनके आउट होने के बाद ताहलिया मैक्ग्राथ (1) और कप्तान दीप्ति शर्मा (7) भी जल्द पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्वेता सहरावत (37 रन), ग्रेस हैरिस (12), सोफी एक्लेस्टोन (2) और चिनले हेनरी (नाबाद 33 रन) ने टीम के स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन तक पहुंचाया।
एनाबेल सदरलैंड रही सबसे सफल गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सदरलैंड सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शिखा पांडे सबसे महंगी साबित हुई, जिन्होंने 3 ओवर में 43 रन दिए और कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सकीं। उनके अलावा मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मणि ने एक-एक विकेट चटकाए।