पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने छह ओवर के भीतर 28 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में तेज गति से रन जुटाने का दबाव गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों पर साफ देखा जा सकता था। नतीजन, खिलाड़ियों के विकेट जल्दी-जल्दी गिरे।
कप्तान एशले गार्डनर (10 रन), हरलीन देओल (32 रन), काशवी गौतम (20 रन), तनुजा कंवर (13 रन) और सायली सतघरे (नाबाद 13 रन) ही कुछ हद तक मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का सामना कर सकीं। इस तरह गुजरात जायंट्स की पूरी टीम 20 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई।
हेली मैथ्यूज ने चटकाए तीन विकेट
मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा अमेलिया केर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट और नेट साइवर ब्रंट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। शबनिम इस्माइल और अमरजोत कौर ने 1-1 सफलता प्राप्त की।