scriptWPL 2025, RCB vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले करेगी बैटिंग | WPL 2025, RCB vs UPW: UP Warriorz Women have won the toss against Royal Challengers Bengaluru Women and have opted to field | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025, RCB vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले करेगी बैटिंग

WPL 2025, RCB vs UPW: दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी वॉरियर्स ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

भारतFeb 24, 2025 / 07:27 pm

satyabrat tripathi

WPL 2025, RCB vs UPW: महिला प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी वॉरियर्स ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

संबंधित खबरें

यूपी वॉरियर्स महिला टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। पावरप्ले में गेंद घूमती है। हमारी मानसिकता पिछले गेम जैसी ही है। मेरे लिए टॉस ज्यादा मायने नहीं रखता। हम जिस तरह से अपना क्रिकेट खेलते हैं, वह किसी भी अन्य चीज से ज्यादा मायने रखता है। हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है, हमने इस पर चर्चा की है। हम उसी एकादश के साथ खेल रहे हैं।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, हम पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद करते। टॉस कोई बड़ा कारक नहीं है, क्योंकि यहां चिन्नास्वामी में बहुत अधिक ओस नहीं गिरेगी। हम मैच जीतना चाहेंगे। क्रिकेट में आप पहली गेंद से शुरुआत करते हैं। हमने कुछ चीजें समझ ली हैं, उन्हें इस मैच में लागू करने की जरूरत है। हमने एक बदलाव किया है,
स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है। पेरी कुछ ओवर फेंकने के लिए उपलब्ध हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेट-कीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर।
यूपी वारियर्स महिला (प्लेइंग इलेवन): किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनले हेनरी, उमा छेत्री (विकेट-कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025, RCB vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले करेगी बैटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो