एक घटना इस प्रकार है कि चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सियारपाली निवासी महेंद्र यादव पिता स्व. हेमलाल यादव (29 वर्ष) विगत कई साल से इंड सिनर्जी प्लांट में गाड़ी चलाने का काम करता था। वह बाइक से आना-जाना करते रहता था। मंगलवार की सुबह वह प्लांट गया था। शाम को उसे पता चला कि उसकी मौसी की तबीयत ज्यादा खराब है और उसका मेट्रो अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
CG Road Accident: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत
CG Road Accident: ऐसे में वह प्लांट से छुट्टी होने के बाद रात करीब 9 बजे अपनी बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी-13 एस 5525 से मेट्रो
अस्पताल आने के लिए निकला था। रात करीब 10 बजे पंडरीपानी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास पहुंचा था कि मुय सड़क किनारे डंफर क्रमांक सीजी-13 एलए 4525 बगैर एंडीकेटर जलाए खड़ी थी, इससे उसने रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देने के कारण पीछे से उसकी बाइक जाकर टकरा गई। इससे महेंद्र के सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से वहीं पर बेहोश हो गया।
वहीं बाइक के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए
मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
पीछे से आ रहा ट्रेलर हाइवा से टकराया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनएच 49 पर हाइवा चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए जाने से पीछे से आ रही ट्रेलर हाइवा से टकरा गई। इस घटना में घायल ट्रेलर चालक गंभीर रूप से
घायल हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना में हेमेन्द्र दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह झारसुगुडा ओड़िसा का रहने वाला है।
वहीं राजदीप रोडवेज प्रा.लि. रायपुर के ट्रांसपोर्ट कंपनी में झारसुगुडा ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। हेमेन्द्र दुबे ने बताया की उनकी कंपनी का ट्रेलर चालक राजेश यादव 15 दिसबर को ट्रेलर में बोरी का गठान झारसुगडा से लोड कर बिलासपुर मुंगेली जा रहा था।
चालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
अगले दिन 16 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे के आसपास उसी कंपनी के अन्य दो ड्राइवर संजीत पासवान और दुर्गेश पासवान ने फोन करके बताया की ट्रेलर चालक राजेश यादव को हाइवा के चालक ने एनएच 49 मे दर्रामुड़ा गांव के पास लापरवाही पूर्वक ब्रेक लगा दिए जाने से हाइवा के पीछे राजेश यादव का ट्रेलर सीधे जा घुसा। इस घटना में राजेश यादव के सिर के आलावा शरीर के अन्य हिस्सों मे गंभीर चोट आई। घायल हालत में उसे मेडिकल कालेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 17 दिसंबर को मौत हो गई। बहरहाल घटना की रिपोर्ट के बाद जुटमिल पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
अंधेरे में खड़ी थी डपर
मृतक के भाई का कहना था कि डफर वाहन का चालक वाहन को असुरक्षित ढंग से सड़क किनारे खड़ा किया था। इस दौरान न तो उक्त वाहन की पार्किग लाइट जल रही थी और न ही वाहन में रेडियम लगा हुआ था, जिसके चलते अंधेरे में दिखाई नहीं देने के कारण उसकी बाइक पीछे से टकरा जाने से उसकी मौत हुई है। मृतक के छोटे भाई आशीष ने
पुलिस को बताया कि अस्पताल से उसका रिश्तेदार राजू मृतक की मां को छोडने घर जा रहा था। तभी पंडरीपानी गांव के पास लक्ष्मी मंदिर के पास सड़क दुर्घटना के बाद भीड़ लगी थी। उसे देखने के लिए रूका तो उसे पता चला कि महेन्द्र यादव सड़क किनारे खड़ी डफर कर घायल हुआ था, जिसे अस्पताल भेजा गया है।