दमोह. दमोह-जबलपुर रोड के नेशनल हाइवे घोषित होने और इस पर फोरलेन का काम शुरू होने के सपने देख लोगों को फिलहाल सब्र करना होगा, क्योंकि अभी जो तैयारी एनएचएआइ कर रहा है, उसके अनुसार दो से तीन साल और इसी सड़क के भरोसे ही दमोह-जबलपुर रोड चलने वाला है। फोरलेन के पहले २४ करोड़ में होने वाला रिपेयर का काम जारी है। जिससे अब इस मार्ग पर लोगों को राहत है। हालांकि, अभी काम जारी है।
दरअसल, दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे मार्ग को एमपीआरडीसी से एनएचएआई ने हैंडओवर ले लिया है। जिससे उसके पहले रिपेयर टेंडर का काम भी चलने लगा है। जबकि एमपीआरडीसी की २०२१ में ८२ करोड़ के रिपेयर की गारंटी अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि, लोगों के लिए राहत इसी बात का है कि रोड की रिपेयरिंग का काम तेजी से चल रहा है। अभाना से जबेरा के बीच तेजी से काम चल रहा है। जबकि दमोह से अभाना के बीच अधिकांश काम होना बताया गया है।
Hindi News / Damoh / फोरलेन के पहले 24 करोड़ खर्च कर रिपेयर हो रहा जबलपुर मार्ग, लोगों को राहत