scriptद बर्निंग कार… मरीज को लेकर अस्पताल जा रही कार धू-धू कर जली, हादसा टला | Patrika News
दमोह

द बर्निंग कार… मरीज को लेकर अस्पताल जा रही कार धू-धू कर जली, हादसा टला

दमोह से जबलपुर आ रहे थे, कटंगी के प्रज्ञाधाम के पास हादसा दमोह. मरीज को जबेरा से जबलपुर लाने के दौरान शुक्रवार दोपहर कार ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया। आग उस वक्त लगी, जब कार कटंगी के प्रज्ञाधाम के पास पहुंची ही थी। ड्राइवर […]

दमोहFeb 08, 2025 / 01:58 am

हामिद खान

मरीज को लेकर अस्पताल जा रही कार धू-धू कर जली, हादसा टला

मरीज को लेकर अस्पताल जा रही कार धू-धू कर जली, हादसा टला

दमोह से जबलपुर आ रहे थे, कटंगी के प्रज्ञाधाम के पास हादसा

दमोह. मरीज को जबेरा से जबलपुर लाने के दौरान शुक्रवार दोपहर कार ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया। आग उस वक्त लगी, जब कार कटंगी के प्रज्ञाधाम के पास पहुंची ही थी। ड्राइवर ने तत्काल कार रोकी, मरीज व अन्य को उतारा। चंद पलों में कार धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर कटंगी पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। इसके बाद आग को बुझाया गया। गनीमत है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
बोनट से निकला धुआं
जानकारी के अनुसार दमोह जिले के जबेरा के ग्राम कौड़े में रहने वाले राय परिवार के घर में शुक्रवार को एक सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो गया। वे मरीज को लेकर कार से जबलपुर के लिए रवाना हुए। कार दोपहर दो बजे कटंगी के प्रज्ञाधाम पहुंची ही थी कि बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तत्काल कार का ब्रेक लगाया, तभी बोनट से आग की लपटें बाहर निकलने लगी। तत्काल ड्राइवर समेत मरीज बौर उसमें सवार तीन अन्य लोग कार से उतरे। वे कार से कुछ ही दूर हुए थे कि आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।
फिर बाइक से कटंगी अस्पताल पहुंचे
आसपास से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। इस दौरान राय परिवार ने एक बाइक चालक की मदद से मरीज को कटंगी अस्पताल पहुंचाया। वहां से एम्बुलेंस से जबलपुर लाया गया। उसे जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार कार मालिक की पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

Hindi News / Damoh / द बर्निंग कार… मरीज को लेकर अस्पताल जा रही कार धू-धू कर जली, हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो