scriptएमपी में बनेगा 2196 करोड़ रुपए का फोरलेन हाईवे, इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा | Four lane highway will be built at a cost of Rs 2196 crore between damoh and sagar in MP | Patrika News
दमोह

एमपी में बनेगा 2196 करोड़ रुपए का फोरलेन हाईवे, इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा

New Four lane highway: मध्य प्रदेश में एक और फोरलेन हाईवे बनाने की मंजूरी स्टेट लेवल इंपावर्ड कमेटी से मिल चुकी है। यह हाइवे 2196 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।

दमोहMar 03, 2025 / 10:35 am

Akash Dewani

Four lane highway will be built at a cost of Rs 2196 crore between damoh and sagar in MP
Four-lane highway: सफर को तेज, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सरकार लगातार सड़क परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दमोह और सागर जिले के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दमोह-सागर रोड को फोरलेन (Damoh-Sagar Four lane highway) करने की मंजूरी स्टेट लेवल इंपावर्ड कमेटी (एसएलईसी) से मिल चुकी है। अब कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और उम्मीद है कि साल के अंत तक निर्माण कार्य भी आरंभ हो जाएगा।

चार बायपास होंगे शामिल

दमोह-सागर फोरलेन सड़क परियोजना करीब 2,196 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होगी। 76.83 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के दौरान चार बायपास भी बनाए जाएंगे, जिससे पारसोरिया, गढ़ाकोटा, रोन और बांसा जैसे आवासीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और इन क्षेत्रों का विकास भी होगा।
यह भी पढ़ें

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा देने वालों को बड़ी सौगात, भोपाल से होकर चलेगी ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ट्रेन

परियोजना के प्रमुख बिंदु

  • सड़क की चौड़ाई 45 मीटर होगी।
  • वर्तमान में यह सफर दो घंटे में तय होता है, जो फोरलेन बनने के बाद एक घंटा कम हो जाएगा।
  • सड़क का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) पर किया जाएगा।
  • परियोजना का 40% खर्च अग्रिम रूप से एमपीआरडीसी (MPRDC) वहन करेगा, जबकि शेष 60% राशि राज्य सरकार द्वारा 15 वर्षों तक एन्युटी भुगतान के रूप में दी जाएगी।

बहेरिया से मारुताल तक होगा निर्माण

राज्य सरकार ने इस परियोजना को एसएच-63 (स्टेट हाईवे 63) के अपग्रेडेशन के रूप में मंजूरी दी है। इस सड़क का निर्माण सागर के बहेरिया से लेकर दमोह के मारुताल बायपास तक किया जाएगा। इससे आसपास के गांवों और कस्बों को भी तेज और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
यह भी पढ़ें

चीता प्रोजेक्ट बना तेंदुओं के लिए संकट, मनुष्यों-वन्यजीवों के बीच बढ़ रहा टकराव

कैबिनेट से मंजूरी के बाद शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

एसएलईसी से मंजूरी मिलने के बाद अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री पहले ही इस परियोजना को मंजूरी का संकेत दे चुके हैं। जैसे ही कैबिनेट से स्वीकृति मिलेगी, टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी, जिसे चार महीनों में पूरा करने की योजना है। यदि सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहा, तो नवंबर-दिसंबर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। एमपीआरडीसी सागर के जीएम नितिन वार्वे ने बताया कि ‘सागर-दमोह रोड को फोरलेन किया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि साल के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।’

इस परियोजना से क्या होंगे फायदे?

  • दमोह और सागर के बीच यात्रा का समय घटेगा।
  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और सफर सुरक्षित होगा।
  • हाईवे से जुड़े गांवों और कस्बों का आर्थिक विकास होगा।
  • क्षेत्र में परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी और ट्रैफिक की समस्या दूर होगी।

Hindi News / Damoh / एमपी में बनेगा 2196 करोड़ रुपए का फोरलेन हाईवे, इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो