scriptएमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क | 1200 km long Narmada Expressway will be constructed in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

mp news: नर्मदा एक्सप्रेस-वे से करीब 30 नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और 11 जिलों की सड़कें जुड़ेंगी जिससे साफ तौर पर इन जिलों के विकास को इससे लाभ होगा ।

भोपालFeb 24, 2025 / 12:22 pm

Astha Awasthi

narmada expressway highway

narmada expressway highway

narmada expressway highway: मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे और प्रदेश की सबसे लंबी सड़क बनने जा रही है। करीब 1200 किमी. लंबी ये सड़क 11 जिलों से गुजरेगी। निर्माण पर करीब 31 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसे नर्मदा एक्सप्रेस-वे नाम दिया गया है जो कि यमुना एक्सप्रेस-वे से करीब 4 गुना बड़ा होगा। नर्मदा एक्सप्रेस-वे से करीब 30 नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और 11 जिलों की सड़कें जुड़ेंगी जिससे साफ तौर पर इन जिलों के विकास को इससे लाभ होगा ।

मालवा निमाड़ विकास पथ

एक्सप्रेस-वे 450 किमी लंबा होगा, जो मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, धार, अलीराजपुर और बुरहानपुर को जोड़ेगा। इसे मालवा निमाड़ विकास पथ के नाम से भी जाना जाएगा। साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर यह एक्सप्रेस-वे काफी अहम है। इसके निर्माण में 7972 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट

आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे की भी नींव रखी

मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच परिवहन को मजबूत करने के लिए आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे की नींव रखी गई है। लागत करीब 2500 करोड़ होगी, जो 88 किमी की दूरी तय करेगा। यह ग्वालियर के निरवाली तिराहा से शुरू होकर झांसी, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और दतिया से होते हुए यूपी के आगरा तक जाएगा। एक्सप्रेस-वे से ग्वालियर से आगरा की 3 घंटे की दूरी 2 घंटे में तब्दील हो जाएगी।

यह सात शहर जुड़ेंगे

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में मंडला, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, खंडवा को जोड़ा जा रहा है। शहडोल, शिवपुरी के लिए केंद्र सरकार को सहमति भेजी जा चुकी है। रीवा में हवाई सेवा पहले ही आरंभ हो चुकी है। सतना के लिए तैयारी की जा रही है। गुना के लिए दोबारा प्रस्ताव बनाया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो