scriptजनपद की बैठक में पानी से जुड़े मुद्दों पर रखी बात, जल निगम की बताई कमियां | Patrika News
दमोह

जनपद की बैठक में पानी से जुड़े मुद्दों पर रखी बात, जल निगम की बताई कमियां

हटा जनपद सभागार कक्ष हटा में एक बैठक का आयोजन किया गया

दमोहMar 06, 2025 / 12:43 pm

Samved Jain

Hatta JAnpad

Hatta JAnpad

दमोह. हटा जनपद सभागार कक्ष हटा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और विभाग के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में जनपद उपाध्यक्ष राजकुमारी छिरोल्या, विधायक प्रतिनिधि लालचंद खटीक ने अध्यक्षता की। इसमें ग्राम पंचायत के ज्यादातर सरपंच, सचिव ने जल निगम के अंतर्गत ग्रामीण, ग्राम पंचायतों, जल सप्लाई को लेकर नाराजगी व्यक्ति की।
बरखेरा चैन के सचिव ने बताया कि दो साल से जल निगम की लाइन लीकेज होने के पश्चात भी निरंतर शिकायत कर रहा हूं, लेकिन सुधार कार्य नहीं किया गया। जनपद में पदस्थ द्वारका पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत रसीलपुर कनेक्शन लिए, निरन्तर जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन कनेक्शन नहीं किया गया। ग्राम रोजगार सहायक योगेश दीक्षित ने कहा कि जल निगम योजना सिर्फ कागजों पर संचालित की जा रही है। जनपद सदस्य कन्हैयालाल पटेल ने कहा जनपद हटा में जब कभी भी सरपंच सचिव ग्रामीण अंचलों के लोगों को यहां पर पानी भी उपलब्ध नहीं होता है। यहां के चपरासी हम लोगों को पानी पिलाना भी उचित नहीं समझते। विधायक प्रतिनिधि लालचंद खटीक ने सभी विभाग के अधिकारियों से संबंधित चर्चा करके कहा कि पीएचई के अधिकारियों से की गर्मी प्रारंभ से पहले ग्राम पंचायतों हैंडपंप सुधार कार्य अति शीघ्र करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा बंद करें। आठ मार्च को महिला दिवस पर शिव शक्ति गार्डन हटा में मनाया जाएगा। जिसमें निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Damoh / जनपद की बैठक में पानी से जुड़े मुद्दों पर रखी बात, जल निगम की बताई कमियां

ट्रेंडिंग वीडियो