scriptदमोह की व्यवस्था अब पूरे प्रदेश में रखने होगा प्रयास | Patrika News
दमोह

दमोह की व्यवस्था अब पूरे प्रदेश में रखने होगा प्रयास

माशिमं के उपाध्यक्ष श्रीनिवास रावत ने लिया दमोह के कंट्रोल रूम का जायजा, देखी व्यवस्थाएं

दमोहMar 06, 2025 / 12:38 pm

Samved Jain

Board parikdha damoh

Board parikdha damoh

दमोह. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने दमोह जिले में जेपीबी स्कूल में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यह कंट्रोल रूम परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी और नकलमुक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस अत्याधुनिक व्यवस्था की सराहना की और कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी व्यवस्था लागू करने के लिए वे मंडल अध्यक्ष से आग्रह करेंगे।
मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने माशिमं उपाध्यक्ष को बताया कि दमोह जिले के सभी 84 परीक्षा केंद्रों को इस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। हर परीक्षा केंद्र पर कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव फीड कंट्रोल रूम में बैठी टीम के पास पहुंच रही है। इस निगरानी तंत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए 84 कंप्यूटर और उतने ही कर्मचारी तैनात किए गए हैं। ये कर्मचारी वेब के माध्यम से कैमरों की फुटेज पर लगातार नजर रखते हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करते हैं।
उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव ने कहा कि प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कि किसी जिले में परीक्षा निगरानी के लिए इतना आधुनिक सिस्टम लागू किया गया हो। इससे परीक्षा में नकल और अन्य अनियमितताओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। निरीक्षण के दौरान श्रीनिवास राव ने दमोह की इस पहल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह एक कदम हटकर है, जिससे परीक्षा प्रणाली को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वे इस व्यवस्था को प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू करने के लिए शिक्षा मंडल के अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे।
जिले की यह हाईटेक व्यवस्था पूरे प्रदेश में एक नकलमुक्त परीक्षा प्रणाली के मॉडल के रूप में उभर रही है। यदि अन्य जिलों में भी इसे अपनाया जाता है, तो भविष्य में परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक निष्पक्ष और विश्वसनीय बनाया जा सकता है।

Hindi News / Damoh / दमोह की व्यवस्था अब पूरे प्रदेश में रखने होगा प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो