बड़े पैमाने पर होने वाला आखिरी विवाह सम्मेलन
इस दौरान मंत्री लोधी ने कहा कि यह बडे पैमाने पर होने बाला सामूहिक विवाह सम्मलेन आखरी सम्मेलन है। क्योकि इस बार केबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब छोटे स्तर पर लगभग 200 जोडों का विवाह कराए जाएगें। जिस कारण यह आखिरी सम्मेलन है।
कार्यकर्ता सौंपी गई जिम्मेदारी का करें निर्वाहन
उन्होंने कार्यकर्ताओ से विवाह सम्मेलन में जीजान से जुटने की बात कही। व्यवस्थाओ से संबंधित जिन कार्यकर्ताओ को जो जबावदारी दी गई है उनकी चिन्ता कर पूर्ण करने में लग जाए। साथ ही जनपद सीईओ मनीष बागरी ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओ को लेकर जानकारी दी गई। एडिसनल एसपी संदीप मिश्रा ने पुलिस व्यवस्था से के बारे जानकारी दी। वाहन पार्किंग स्थान बताए गए। कालेज में रजिस्टेशन के 8 काउंटर बनाए गए है। इसके अलावा कालेज के नवीन भवन में बर बधु के तैयार होने की व्यवस्था की गई है। पंडाल में 80 वेदी बनाई गई है। लगभग 11 बार में 1700 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।
कॉलेज के पास होगी वाहनों की पार्किंग
वाहन पार्किंग पावर हाउस के पास मैदान में बनाया गया है। साथ ही इमलीडोल ग्राम से आने बाले सभी वाहनों को कालेज के पास रोका जाएगां। मंच पर 200 लोग, 100 जोड़ो की बैठने की व्यवस्था की गई है। लोकगायको के लिए अलग से मंच बनाया गया है। वीआईपी लोगों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए अलग पंडाल बनाया गया है। विवाह सम्मेलन में लगभग 30 से 35 हजार लोगो के आने की संभावना जताई गई है। इसके बाद राज्य मंत्री ने ग्राउंड में की गई सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, मूरत ङ्क्षसह ठाकुर, रश्मि साहू, एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम सौरभ गंधर्व, एसडीओपी देवी ङ्क्षसह ठाकुर, थाना प्रभारी नीतेश जैन, तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी के अलावा सभी विभागो के प्रमुख एवं कर्मचारी मौजूद रहे।