व्यवस्थाएं की गईं पूरी
पत्रिका ने शनिवार को एक परीक्षा केंद्र एक्सीलेंस स्कूल का जायजा लिया। जहां परीक्षार्थियों की एंट्री से लेकर एग्जिट तक की सभी व्यवस्थाओं को देखा गया। जहां शौचालय भी अतिरिक्त रखा गया है। बायोमैट्रिक डिवाइस जांच सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
भ्रामक पोस्टों पर समिति रख रही नजर
नीट परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया में भ्रामक समाचारों के नियंत्रण एवं निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया हैं। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगरानी करने एवं नियंत्रण के लिए समिति का गठन किया है। यह समिति नीट परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग करने, प्रश्न पत्रों के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलान, प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा करने वालों के विरूद्व तत्काल कार्रवाई प्रस्तावित करेगी। समिति में जिला जनसंपर्क अधिकारी ,प्रबंधक ई.गर्वेनेंस, जिला प्रभारी साईबर सेल, डीपीसी, डीइओ कार्यालय के सदस्य शामिल है।
1152 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
बताया गया है कि नीट परीक्षा में 1152 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें एक्सीलेंस स्कूल परीक्षा केंद्र पर 432 तो केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर 720 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे। परीक्षार्थियों को तय समय के पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जिसका समय उनके प्रवेश पत्र पर दिया गया है।