युवती ने बताया कि आरोपी उसे कई बार मंदिरों में भी ले गया ताकि वह स्वयं को हिंदू साबित कर सके। एक युवती के बीमार होने पर वह उसे इंदौर भी ले गया था और वहां भी दुष्कर्म को अंजाम किया। वहीं जब युवती ने शादी की बात की, तो अरबाज ने अपनी वास्तविक पहचान बताकर धर्म परिवर्तन की शर्त रखी। उसने युवती से इस्लाम कबूलने, बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने की मांग की।लेकिन युवती के इंकार करने पर आरोपी ने युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल, पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। इधर, इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद की जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ‘द केरला स्टोरी’ जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति है। आरोपी ने युवती को फंसाने के लिए अपना धर्म छिपाया, फिर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और अंत में जान से मारने की धमकी दी।