scriptबेलगाम दौड़ता ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा, हादसे में 2 की मौत, इलाके में तनाव | truck accident rammed into house 2 died in accident Damoh Jabalpur highway jam | Patrika News
दमोह

बेलगाम दौड़ता ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा, हादसे में 2 की मौत, इलाके में तनाव

Damoh Truck Accident : घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात हैं। स्थानीय लोगों ने दमोह-जबलपुर हाइवे पर जाम लगा दिया है, जिससे फिलहाल आवागमन पूरी तरह बंद है।

दमोहMay 05, 2025 / 09:41 am

Faiz

Damoh Truck Accident
Truck Accident : प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, सूबे में हर रोज सड़क हादसों में सैकड़ों लोग घायल हो रहे हैं। इन्हीं में से दर्जनों की हादसों में असमय मौतें हो रही है। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली दमोह जिले में, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। ट्रक के नीचे आकर कुचलने से घर में मौजूद 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इधर, घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात उत्पन्न हो गए। विरोध में उतरे स्थानीय लोगों ने दमोह-जबलपुर हाइवे पर जाम लगा दिया है, जिससे मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों का समझाने का प्रयास शुरु किया है। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक सड़क पर जमे हुए थे।
यह भी पढ़ें- मंत्री जी पर मारपीट का आरोप, रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल टेबल न मिलने पर भड़के! Video

लोगों को समझाने में जुटी पुलिस

Damoh Truck Accident
दरअसल, हादसा दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ में हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पर बने एक घर में घुस गया। इस हादसे में दो लोग की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में लोगों की मौत की खबर क्षेत्र में फैलते ही परिजन के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ट्रक को हटाने क्रेन बुलाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव शुरु कर दिया है।

Hindi News / Damoh / बेलगाम दौड़ता ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा, हादसे में 2 की मौत, इलाके में तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो