scriptCG News: नर्स और पुरुष डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहीं हैं प्रसव सेवाएं, यहां एक भी महिला डॉक्टर नहीं… | CG News: Delivery services are being run by nurses and male doctors | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: नर्स और पुरुष डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहीं हैं प्रसव सेवाएं, यहां एक भी महिला डॉक्टर नहीं…

CG News: अस्पताल में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं और न ही वार्ड बॉय। एंबुलेंस से आने वाले मरीजों को खुद ही स्ट्रेचर या बिस्तर तक पहुंचना पड़ता है।

दंतेवाड़ाApr 23, 2025 / 12:32 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: नर्स और पुरुष डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहीं हैं प्रसव सेवाएं, यहां एक भी महिला डॉक्टर नहीं...
CG News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा अपने जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र का अचौक निरीक्षण किया, जहां की स्थिति देखकर वे हैरान रह गईं। अस्पताल की दुर्दशा पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग खुद वेंटिलेटर पर है।

CG News: तकियों से संक्रमण फैलने का खतरा

तुलिका कर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव है। प्रसव जैसी गंभीर सेवाएं महिला डॉक्टर के बिना नर्स और पुरुष डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रही हैं। मरीजों को बिस्तर तो दिए गए हैं, लेकिन न चादरें स्वच्छ हैं और न तकिए साफ-सुथरे।
तकियों से संक्रमण फैलने का खतरा तक नजर आ रहा है। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने इन खामियों पर कर्मचारियों से सवाल किए, तो ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर तुरंत मौके पर पहुंचे और आश्वासन देने लगे। इस पर तुलिका ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि जनता को आश्वासन नहीं, सुविधाएं चाहिए। सीएमएचओ को अपने एसी ऑफिस से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: सड़क दुर्घटना! स्कूटी से फिसलकर पिकअप की चपेट में आने से नर्स की मौत

एनआरसी कक्ष की हालत भी बेहद खराब

CG News: तुलिका ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रशासन जिन व्यवस्थाओं की तारीफ करता है, वह केवल कागजों पर है। एनआरसी कक्ष की हालत भी बेहद खराब है। अस्पताल में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं और न ही वार्ड बॉय। एंबुलेंस से आने वाले मरीजों को खुद ही स्ट्रेचर या बिस्तर तक पहुंचना पड़ता है। खिड़कियों की हालत ऐसी है कि या तो बंद हैं या खुलती ही नहीं।
तुलिका कर्मा ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर ब्लॉक मुख्यालय की ये हालत है, तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी भयावह होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो वे खुद स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सीएमएचओ के इस्तीफे की मांग करेंगी।

Hindi News / Dantewada / CG News: नर्स और पुरुष डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहीं हैं प्रसव सेवाएं, यहां एक भी महिला डॉक्टर नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो