CG News: तकियों से संक्रमण फैलने का खतरा
तुलिका कर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव है। प्रसव जैसी गंभीर सेवाएं महिला डॉक्टर के बिना नर्स और पुरुष डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रही हैं। मरीजों को बिस्तर तो दिए गए हैं, लेकिन न चादरें स्वच्छ हैं और न तकिए साफ-सुथरे। तकियों से संक्रमण फैलने का खतरा तक नजर आ रहा है। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने इन खामियों पर कर्मचारियों से सवाल किए, तो ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर तुरंत मौके पर पहुंचे और आश्वासन देने लगे। इस पर तुलिका ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि जनता को आश्वासन नहीं, सुविधाएं चाहिए। सीएमएचओ को अपने एसी ऑफिस से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए।
एनआरसी कक्ष की हालत भी बेहद खराब
CG News: तुलिका ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रशासन जिन व्यवस्थाओं की तारीफ करता है, वह केवल कागजों पर है। एनआरसी कक्ष की हालत भी बेहद खराब है। अस्पताल में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं और न ही वार्ड बॉय।
एंबुलेंस से आने वाले मरीजों को खुद ही स्ट्रेचर या बिस्तर तक पहुंचना पड़ता है। खिड़कियों की हालत ऐसी है कि या तो बंद हैं या खुलती ही नहीं।
तुलिका कर्मा ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर ब्लॉक मुख्यालय की ये हालत है, तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी भयावह होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो वे खुद स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सीएमएचओ के इस्तीफे की मांग करेंगी।